टीबी संभावितों की सघन खोज के लिए 2 लाख से अधिक घरों में डोर-टू-डोर सर्वे शुरु

टीबी संभावितों की सघन खोज के लिए 2 लाख से अधिक घरों में डोर-टू-डोर सर्वे शुरु
- सुपेला मूकबधिर के बाजू उड़ान चाय- काफी सेंटर किया शुरू                                        दक्षिणापथ, भिलाई । इनरव्हील क्लब दुर्ग द्वारा सुपेला भिलाई में तृतीय लिंग समुदाय को एक सुव्यवस्थित दुकान की व्यवस्था कराई गई ताकि तृतीय लिंग समुदाय के लोग रोजगार के लिए इधर उधर ना भटके । बता दे कि यह दुर्ग जिले में पहला चाय कॉफी की दुकान होगी जो तृतीय लिंग समुदाय द्वारा संचालन किया जाएगा। तृतीय लिंग समुदाय प्रमुख कंचन सेंद्रे ने इनरव्हील क्लब के सदस्यों का दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया और उन्होंने कहा कि यह समुदाय लगातार रोजगार के लिए जूझ रहा है ।   उन्होंने कहा कि सरकार और कई ऐसे सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा था लेकिन इनरव्हील क्लब के अथक प्रयासों से यह समुदाय के लिए खुद का एक दुकान होने से कुछ लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। कंचन सेंद्रे ने सभी से अपील किया की सुपेला मुक बधिर स्कूल के बगल मैं स्थित उड़ान चाय कॉफी सेंटर में आकर इन सभी सदस्यों का मनोबल बढ़ाएं ताकि यह समुदाय भी समाज की मुख्यधारा से जुड़कर सभी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल सके एवं इस समुदाय की आर्थिक स्थिति सुधर सके।