नई दिल्ली । नवंबर और दिसंबर में होने वाला संसद का शीतकालीन सत्र नए संसद भवन में होगा। इस बात की जानकारी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सोमवार को दी। दक्षिण-पूर्व एशिया दौरे के पांचवे दिन बिड़ला ने सिंगापुर संसद के स्पीकर तान चुआन जिन के साथ द्विपक्षीय बैठक की थी। फिलहाल, नए संसद भवन के निर्माण का काम जारी है।
निर्माणाधीन नए संसद भवन का जिक्र करते हुए बिड़ला ने कहा कि नया संसद भवन 21वीं सदी के नए भारत की उम्मीदों और आकांक्षाओं को पूरा करेगा। उन्होंने भरोसा जताया कि नए भवन का काम जल्दी पूरा हो जाएगा और अगला शीतकालीन सत्र नए भवन में आयोजित किया जाएगा।
इस मौके पर बिड़ला ने चुआन जिन से कहा कि भारत और सिंगापुर दोनों लोकतांत्रिक शासन में भरोसा करते हैं। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक देशों के सांसदों के बीच बातचीत लोकतंत्र को मजबूत करने और लोकतांत्रिक संस्थाओं को बेहतर तरीके से काम करने में मदद करती हैं।
आगे बताया गया कि बिड़ला ने सिंगापुर में बड़ी संख्या में भारतीयों की मौजूदगी और स्थानीय रूप से टैलेंट और मेहनत पहचाने जाने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने उम्मीद जताई कि सिंगापुर के वर्क पास फ्रेमवर्क में नीति स्तर पर भारतीयों के लिए विपरीत बदलाव नहीं होगा। लोकसभा स्पीकर ने कहा कि सप्लाई चेन को मजबूत करना आज की दुनिया की नई जरूरत है।
इसे लेकर उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य भारत को विश्व की सप्लाई चेन का अहम हिस्सा बनाना है। बिड़ला ने यह भी कहा कि भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था, कुशल और किफायती मानव शक्ति और गतिशील बाजार व्यवस्था सिंगापुर की कंपनियों की बढ़त और समृद्धि के नए मौके दे सकती है।
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है। सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।