79 फीसदी भारतीय लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में

79 फीसदी भारतीय लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में

दक्षिणापथ, भिलाई। सोमवार को छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला इकाई दुर्ग ने सहायक शिक्षक एल.बी. की वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम उनके ओ.एस. डी. आशीष वर्मा व मनीष बंछोर को मुख्यमंत्री के सुपुत्र चैतन्य बघेल की उपस्थिति में ज्ञापन सौंपा । विदित हो प्रदेश के सहायक शिक्षक एल.बी. जो विगत 25 वर्षों से एक ही पद पर बिना पद्दोन्नति और क्रमोन्नति कार्य कर रहे हैं। जिनका जुलाई 2018 संविलियन में विसंगति पूर्ण वेतन निर्धारण किया गया है। जिसके कारण सहायक शिक्षकों को प्रतिमाह 10-15 हज़ार का नुकसान हो रहा है।

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन दुर्ग ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से प्रदेश के 109000 सहायक शिक्षकों के साथ न्याय करते हुए वेतन विसंगति में सुधार करने की मांग की है।इस अवसर पर सुखनंदन यादव, प्रकाश चौबे, कृष्णा वर्मा,मोहन लाल यादव,विनोद देवांगन, चेतन सिंह परिहार, बुधारू राम निषाद,सुनील बघेल,अजय देवांगन, अजय शर्मा,लक्ष्मी नारायण बंजारे,श्रीमती संगीता वर्मा, गीता चतुर्वेदानी,मोहम्मद सलीमुद्दीन,धरम दास बंजारे,याद राम साहू, निरंजन साहू, श्रीमती रविंदर कौर,श्रीमती ममता साहू,रवि कुमार नारंग,केशव राम साहू,राजेश बंजारे,मनोज कुमार साहू, देवेंद्र चंद्राकर, वेदप्रकाश साहू,अनिल ठाकुर, श्रीमती रजिया बेगम, श्रीमती अंजू जैन आदि शिक्षक-शिक्षिकायें उपस्थित थी।