श्री उवसग्गहरं पार्श्व तीर्थ नगपुरा, चातुर्मास पर्युषण महापर्व दूसरा दिन… ! " साधार्मिको के प्रति वात्सल्य भाव से धर्म की अभिवृध्दि होती है - मुनि श्री प्रशमरति विजय जी (देवर्धि साहेब) "

श्री उवसग्गहरं पार्श्व तीर्थ नगपुरा, चातुर्मास पर्युषण महापर्व दूसरा दिन… ! " साधार्मिको के प्रति वात्सल्य भाव से धर्म की अभिवृध्दि होती है - मुनि श्री प्रशमरति विजय जी (देवर्धि साहेब) "
RO.NO. 12945/82

RO.NO. 12945/82

RO.NO. 12945/82

दक्षिणापथ, नगरी। छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ अपनी मांगों को लेकर महामहिम राज्यपाल अनुसुईया उईके से राजभवन में मुलाकात कर ज्ञापन दिया गया। छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ के जिलाध्यक्ष अंगेश हिरवानी ने बताया कि रायपुर संभाग के धमतरी जिला के नगरी तहसील सिहावा क्षेत्र जो कि वन क्षेत्रों से घिरा हुआ है जो पंचायती राज व्यवस्था में पांचवी अनुसूचि क्षेत्र में शामिल हैं, यहाँ भी आदिकाल से वन निवासी अन्य पिछड़ा वर्ग के लोग भी आदिवासीयो के साथ भाई चारे के साथ एक परिवार की तरह गांव की विभिन्न परम्पराओ,प्रथाओ व रीतिरिवाजों का पालन कर परम्परागत व्यवसाय कर जीवन यापन कर रहे है।जिसका आज भी आर्थिक स्थिति कमजोर है। सामाजिक व आर्थिक विकास हेतु अनुसूचित क्षेत्र में विकास के लिए संसद में पारित 1996 पेसा कानून को छत्तीसगढ़ में लागू करने की प्रक्रिया राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है।उक्त पेसा कानून में पिछड़ा वर्ग की सामाजिक व आर्थिक विकास के लिए समान अधिकार हेतु पाचवी अनुसूचि में शामिल करने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ राज्य के महामहिम राज्यपाल अनुसुईया उईके जी को संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू के नेतृत्व में ज्ञापन मांग पत्र सौपा गया।इस अवसर पर प्रदेश संरक्षक लीला राम साहू,प्रदेश सहसचिव देवेंद्र सेन ,संगठन प्रभारी घनाराम साहू,बस्तर जिला अध्यक्ष तरुण धाकड़, मुकेश दीवान,रुखम सेन,फूलचंद दिवान,गणेश यादव,अनत जायसवाल, धनीराम यादव,गंगाराम बघेल,कमलेश धाकड़, रामेश्वर यादव,संतोष सेठिया, प्रहलाद दिवान,देवलाल सोनवंसी आदि सहित प्रदेश के जिला अध्यक्ष व संगठन के लोग शामिल थे।