के.जी. महाविद्यालय भूतपूर्व छात्र परिषद की बैठक संपन्न छात्र हित में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

के.जी. महाविद्यालय भूतपूर्व छात्र परिषद की बैठक संपन्न छात्र हित में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय
-एक दिन में 55.62 करोड़ रुपए की संपत्ति बेची  -बिजनेस प्लाटों में प्रतिस्पर्धा, ऊंची दर दे व्यापारियों ने हासिल किया भूखंड0-33 सौ प्रति वर्गफु ट की निविदा 4251 रुपए लिया प्लाट      दक्षिणापथ, रायपुर । कमल विहार योजना के बिजनेस प्लाटों में आज जम कर तेजी देखी गई। बिजनेस प्लाटों को लेने में व्यापारियों में काफी प्रतिस्पर्धा रही। कमल विहार के सेक्टर 13 में 33 सौ रुपए प्रति वर्गफ ुट ऑफ सेट दर के व्यावसायिक भूखंड की अधिकतम दर 4251 रुपए आई। वहीं सार्वजनिक व अध्र्द सार्वजिनिक उपयोग के भूखंड जिसका ऑफसेट दर 2280 रुपए था उसमें 2701 रुपए प्रति वर्गफुट की अधिकतम राशि की निविदा डाली गई।प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रकांत वर्मा ने बताया कि आज हुई निविदा ने पिछले साल एक दिन में 52 करोड़ रुपए की सर्वाधिक ब्रिकी का रिकार्ड भी तोड दिया। आज की निविदा में इद्रप्रस्थ रायपुरा के दो आवासीय भूखंडों की ब्रिकी सहित कुल 55.62 करोड़ रुपए की संपत्ति का विक्रय हुआ। यह रायपुर विकास प्राधिकरण में एक दिन में सबसे ज्यादा संपत्ति विक्रय का एक नया रिकार्ड है। रायपुर विकास प्राधिकरण ने कमल विहार में आज 288 बिजनेस प्लाटों के लिए निविदा आमंत्रित की थी। इसमें आज 224 प्लाटों की बिक्री हुई। व्यावसायिक के 119 भखंडों में से 92 भूखंडों की निविदाएं डाली गई। वहां सार्वजनिक व अध्र्द सार्वजनिक उपयोग के कुल 171 में से 132 भूखंडों की निविदाए डाली गई। आज कमल विहार के विक्रय हुए भूखंडों से प्राधिकरण को 54.66 करोड़ रुपए की आय होगी।प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुभाष धुप्पड ने रिकार्ड विक्रय पर कहा कि प्राधिकरण की संपत्तियों का पिछले एक साल में दो बार बिक्रय में बना रिकार्ड यह बताता है कि नागरिकों का छत्तीसगढ़ शासन के निगमित निकाय रायपुर विकास प्राधिकरण पर सबसे ज्यादा भरोसा है। हम लोगों के इसी भरोसे के बल पर नागरिकों के लिए बेहतर गुणवता और सही कीमत में सुविधाएं देंगे। आज की निविदा के अवसर पर प्राधिकरण के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नवीन कुमार ठाकुर, अधीक्षण अभियंता श्री अनिल गुप्ता, राजस्व अधिकारी श्री राकेश कुमार देवांगन व सुश्री संधया नामदेव सहित काफी संख्या में आवेदक पुरुष और महिलाएं उपस्थित थे।