दक्षिणापथ, दुर्ग । अंर्तराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ की संस्कृति और विरासत पर गर्व महसूस करते हुए, श्रमिको के सम्मान में एसएलआरएम सेंटर में आज बोरे बासी तिहार का आयोजन नगर पालिक निगम द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल, छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष आरएन वर्मा, निगम आयुक्त हरेश मंडावी स्वास्थ्य अधिकारी गिरीश दिवान,नोडल अधिकारी जावेद अली कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थे। जहां उन्होंने स्वच्छता दीदियों के साथ बोरे बासी खाकर श्रम को सम्मान दिया।
इस अवसर पर अरुण वोरा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हमेशा ही छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा दिया है। वर्तमान पीढ़ी छत्तीसगढ़ संस्कृति और परंपरा से जुड़ी रहे इसलिए मुख्यमंत्री ने खानपान के प्रति प्रेम के साथ ही श्रम का सम्मान करने की भावना के साथ यह अपील की है। मुख्यमंत्री के बोरे बासी खाने के इस अपील से वास्तव में लाखों श्रमिकों, हमालों, मजदूरों का सम्मान हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि स्वच्छता दीदियों के साथ बोरे बासी खाकर वो अत्यंत आनंदित और गौरवान्वित महसूस कर रहे है। वही महापौर धीरज बाकलीवाल ने भी कहा की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की यह अपील श्रमिकों के प्रति उनके मन में सम्मान और अपनेपन को दर्शाता है।
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है। सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।