नई दिल्ली । मई महीने के पहले कारोबार दिन यानी आज सोमवार 2 मई को शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ खुले। बीएसएई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 594.89 अंक यानी 1.04प्रतिशत लुढ़कर कर 56,465.98 पर खुला। वहीं, एनएसई का निफ्टी 142.50 अंक यानी 0.83प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,102.55 पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान बीएसई पर इंडसइंड बैंक के शेयरों में सबसे अधिक 3.71 पर्सेंट की जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, टाइटन, सनफार्मा, एशियन पेंट्स के शेयरों में बड़ी गिरावट नजर आ रही है। इन तीनों कंपनियों के शेयरों में 2 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट है। आज सबसे ज्यादा गिरावट मेटल और आईटी शेयरों में है। बीएसई लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 2.64 लाख करोड़ रुपये हो गया है।
निफ्टी के टॉप गेनर्स-लूजर्स
निफ्टी के टॉप गेनर्स में एचडीएफसी लाइफ, टाटा कंज्यूमर, कोटक बैकं, सनफार्मा और एचडीएफसी बैंक के शेयर हैं। वहीं, टॉप लूजर्स में एक्सिस बैंक, कोल इंडिया, अडानी पोर्ट्स, विप्रो के शेयर हैं।
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात की जाय तो प्राइवेट बैंक इंडेक्स को छोड़ लगभग सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में गिरावट है। मेटल कंपनियों के शेयरों में 1.30प्रतिशत की गिरावट नजर आ रही है। वहीं, आईटी सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में 1.28प्रतिशत की गिरावट है।
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है। सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।