दिल्ली के मरकज में हर रोज जुटते थे 5000 लोग, पूछताछ शुरू

दिल्ली के मरकज में हर रोज जुटते थे 5000 लोग, पूछताछ शुरू

दक्षिणापथ, रायपुर। छत्तीसगढ़ विद्युत संविदा कर्मचारी संघ द्वारा नियमितीकरण की मांग एवं विद्युत दुर्घटनाओं में शहीद हुए संविदा कर्मियों एवं दुर्घटनाग्रस्त संविदा कर्मियों के लिए न्याय की मांग को लेकर कंपनी प्रबंधन के प्रतिनिधि मंडल को आज डंगनिया मुख्यालय में आज मांग पत्र सौपा गया। आज के कार्यक्रम में पूरे प्रदेश के सभी क्षेत्रों से लगभग 2500 विद्युत संविदा कर्मचारी शामिल हुए। इस दौरान कम्पनी प्रबंधन की ओर से संघ के मांगों को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर मीटिंग में ले जाकर संविदा कर्मियों के पक्ष में निर्णय लिए जाने का मौखिक आश्वाशन दिया गया है । किंतु पूर्व में भी कंपनी प्रबंधन द्वारा इसी प्रकार का आश्वाशन दिया गया था, और नियमितीकरण की प्रक्रिया आज तक आरम्भ नहीं किया गया है। कम्पनी प्रबंधन के इस उदासीन रवैये को देखते हुए कल दिनाँक 11 अगस्त बुधवार को दोपहर 1 बजे बूढ़ा तालाब धरना स्थल से मुख्यमंत्री निवास घेराव के लिए संविदा विद्युत कर्मचारियों का काफिला रवाना होगा इसी के साथ संविदा विद्युत कर्मचारियों का अनिश्चित कालीन आंदोलन का आगाज होगा ।