इंटर स्टेट म्यूजिक व डांस कांपीटिशन का शुभारंभ, प्रतिभागियों ने अपनी कला का मनवाया लोहा

इंटर स्टेट म्यूजिक व डांस कांपीटिशन का शुभारंभ, प्रतिभागियों ने अपनी कला का मनवाया लोहा
दक्षिणापथ, दुर्ग । सरयूपारिण महिला ब्राम्हण समाज द्वारा भगवान परशुराम का जन्मोत्सव उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने भगवान परशुराम के सेवा कार्य को आत्मसात करते हुए राजेन्द्र पार्क चौक में प्याऊघर का संचालन शुरु किया। जिसका उद्घाटन विधायक अरुण वोरा ने किया। कार्यक्रम में श्री वोरा ने भगवान परशुराम के बताए मार्गों पर चलेन का आव्हान किया, साथ ही उन्होनें ब्राम्हण समाज के नए भवन निर्माण के लिए अपने विधायक निधि से 10 लाख की राशि देने की घोषणा की। विधायक अरुण वोरा द्वारा ब्राम्हण समाज की महिलाओं द्वारा जनहित मे प्याऊघर खोलने की प्रशंसा की। विधायक श्री वोरा ने कहा कि इस प्याऊघर का स्थायी रुप से संचालन किया जाएगा। जिसके लिए प्याऊघर में जल्द ही वाटर मशीन व अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी। महापौर धीरज बाकलीवाल और पूर्व महापौर आरएन वर्मा ने भी ब्राम्हण समाज की महिलाओं के कार्योँ को सराहा। समाज के नागेन्द्र शर्मा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर सरयूपारिण महिला ब्राम्हण समाज की अध्यक्ष अनिता पांडे,शकुंतला चौबे, शीला चौबे,संगीता शर्मा,तनु मिश्रा,किरण मिश्रा, अपर्णा तिवारी, आशा चौबे,विजयलक्ष्मी दुबे, मिली शर्मा,मंजूलता मिश्रा, मीरा दुबे नीलम तिवारी ,प्रशिला शर्मा, रानी उपाध्याय,ममता तिवारी , नविता शर्मा,सुशीला तिवारी, कृष्णा मिश्रा एवं अन्य सामाजिक महिलाएं शामिल हुए।