विधायक वोरा ने की कांग्रेस नेताओं से सौजन्य भेंट

विधायक वोरा ने की कांग्रेस नेताओं से सौजन्य भेंट
दक्षिणापथ, बीजापुर। अपने दो दिवसीय प्रवास पर बीजापुर पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानन्द राय ने पत्रकार वार्ता लेते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की दृढ़ इच्छा शक्ति और ठोस रणनीति के कारण ही आज माओवाद का प्रभाव और उनका क्षेत्र सिमटने लगा है । मैं मीडिया के माध्यम से आह्वान करता हुं कि जो भी माओवाद की विचारधारा को अपनाए है वे मूलधारा में वापस आएं । नक्सलपंथी हिंसा को छोड़ कर शांति के रास्ते को अपनाएं, विकास के भागीदार बने । माओवादी विचारधारा छोड़ कर वापस आने वालों के लिए राज्य और केंद्र सरकार विभिन्न तरह के पुनर्वास योजना बनाई गई है, उन योजनाओं का लाभ लेते हुए अपने और अपने परिवार खास कर बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाएं । केंद्रीय राज्य मंत्री ने आगे कहा कि बीजापुर के आकांक्षी जिला बनने से विकास को गति मिली है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ ,सबका विकास सोच के साथ कार्य करते हुए विकास की गंगा को जन -जन तक पहुंचा रहे हैं । यही वजह है कि जो जिले संवेदनशील, अशिक्षत और सर्वाधिक पिछड़े हुए हैं, उन जिलों को आकांक्षी जिला बना कर विशेष कार्य योजना के तहत विकास को गति देते हुए पिछड़ेपन को दूर करने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं । बीजापुर एक आकांक्षी जिला है इस जिले में चलाए जा रहे केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा किया और पाया कि आकांक्षी जिला बनने के बाद बीजापुर जिले की तस्वीर अब बदलने लगी है, विकास को गति मिली है । केंद्रीय मंत्रियों के छत्तीसगढ़ प्रवास को चुनाव की तैयारी के सवाल पर गृह राज्य मंत्री ने कहा कि भाजपा चुनाव के लिए कोई बहाना नही ढूंढती, हम हर दिन संगठन का विस्तार करते हैं और हर दिन चुनाव की तैयारी करते हैं । हमारे लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम और काम ही पर्याप्त है । मजदुरो का पलायन गम्भीर विषय - केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि मनरेगा जॉब कार्ड होने के बावजूद जिले के हजारों मजदुरो का रोजगार की तलाश में पड़ोसी राज्य तेलंगाना के रुख करना गम्भीर विषय है । मजदुरो के पलायन से साफ प्रतीत होता है कि केंद्र की योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वन नही हो रहा है । सभी जॉब कार्ड धारियों को कम मिलना चाहिए साथ ही पलायन पूरी तरह से समाप्त होना चाहिए । माओवादियो द्वारा एयर स्ट्राइक के आरोप को सिरे से खारिज करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि माओवादियों पर किसी तरह से एयर स्ट्राइक नही हुई है, उनके द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद है । आज अंदरूनी अतिसंवेदनशील क्षेत्रो में सड़क, पानी, बिजली जैसे मूलभूत सुविधाओं को गांव गांव तक पहुंचाते हुए क्षेत्र का विकास किया जा रहा है । इस तरह के विकास से अब ग्रामीण भी जागरूक होकर विकास कार्यो में अपनी सहभागिता निभा रहे हैं। जो माओवादियों को खटकने लगा है यही वजह है कि ग्रामीणों को डरा धमका कर विकास कार्य और पुलिस कम्पो का विरोध करवा रहे हैं । गोठान की सफलता को लेकर संशय बरकरार - केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने गोठान को बेहतर और अच्छी योजना बताते हुए कहा कि इस जनकल्याणकारी योजना की सफलता को लेकर संशय बनी हुई है । इस योजना का लाभ वास्तव में गरीब ग्रामीणों को मिल पायेगा या ये राज्य सरकार की भ्रस्टाचार की भेंट चढ़ जायेगा । राज्य सरकार वेट टेक्स हटा दे अपने आप पेट्रोल, डीजल और गैस के दाम केम हो जाएंगे - लगातार बढ़ती मंहगाई के सम्बंध में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस समय रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है, इस कारण पूरे विश्व मे मंगाई चरम पर है । रही बात पेट्रोल डीजल और गैस की तो राज्य सरकार वेट टेक्स हटा दे तो अपने आप मंहगाई कम हो जाएगी । मगर राज्य सरकार ऐसा ना करते हुए केंद्र सरकार के ऊपर दोषारोपण करने में लगी है । अंत मे केंद्रीय मंत्री राज्य सरकार को आड़े हांथों लेते हुए कहा की हमारी सरकार शिक्षा के साथ साथ भय मुक्त, गरीबी मुक्त राज्य बनाना चाहती है और इस प्रदेश की जनता कांग्रेस मुक्त छत्तीसगढ़ बनाना चाहती है । आने वाले चुनाव में छत्तीसगढ़ से कांग्रेस सरकार का सफाया निश्चित है और भाजपा एक तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाने की ओर अग्रसर है ।