पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए COVID-19 की स्थिति पर विपक्षी नेताओं से की बात

पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए COVID-19 की स्थिति पर विपक्षी नेताओं से की बात

दक्षिणापथ, दुर्ग । लगभग 1 माह तक मरीजों की सफल सेवा के बाद रविवार की शाम श्री सकल जैन समाज द्वारा आजाद हॉस्टल जी.ई. रोड मालवीय नगर में संचालित श्री महावीर जैन कोविड केयर सेंटर का समापन एक समारोह में किया गया। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएमएचओ डॉ.गंभीर सिंह ठाकुर थे। अध्यक्षता पत्रकार रविंद्र तिवारी ने की। शिविर में 289 मरीजों को चिकित्सा सुविधा का लाभ मिला। शिविर में जितने भी मरीज आए,वे चिकित्सा लाभ लेकर सकुशल घर वापस लौटे। कार्यक्रम में शिविर के उप संयोजक दिनेश मारोटी को वीर योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर ने अपने उद्बोधन में कोविड केयर सेंटर के कार्यों की सराहना करते हुए विश्वास जताया कि जैन समाज आगे भी इस तरह की मानव सेवा करते रहेगा। कोविड सेंटर के संयोजक डॉ. डीसी जैन ने उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आगे जब भी जरूरत पड़ेगी, कैंप लगाकर जरूरतमंद मरीजों की सेवा करने जैन समाज हमेशा तत्पर रहेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पत्रकार रविन्द्र तिवारी ने इस सेंटर में 10 दिनों तक भर्ती रहने का संस्मरण सुनाते हुए सेंटर की
सेवाभाव की सराहना की। समापन अवसर पर समाजसेवी पवन बडजात्या , दिलीप मारोटी, अमर कोटवानी, अजय जैन, उत्तम बरडिया के अलावा गणमान्य नागरिक शामिल हुए।