76 दिन बाद आजाद वुहान, खुला लॉकडाउन

76 दिन बाद आजाद वुहान, खुला लॉकडाउन

जल्द ही लाखों रुपए के भ्रष्टाचार युक्त स्काइलिफ्ट की पोल खोली जावेगी - सभापति अजय बंसल

दक्षिणापथ,पत्थलगांव। विगत दिनों पत्थलगांव में पहुंची अनुपयोगी लिफ्ट का समाचार प्रकाशन किया गया था जिसके बाद पत्थलगांव नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं पार्षदों ने इस ओर अपना ध्यान आकृष्ट किया था। नगर पंचायत अध्यक्ष एवं पार्षदों में एक स्वर में अनुपयोगी बिना इंजन लगी स्काई लिफ्ट के लिए असहमति जताई थी । नगर पंचायत के सभापति एवं पार्षद अजय बंसल ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा खरीदी गई स्काइलिफ्ट के संबंध में एक विशेष बैठक हेतु नगर पंचायत अध्यक्ष एवं पार्षदों ने नगर पंचायत अधिनियम की 1961 की की धारा 57 के तहत विशेष सम्मेलन बुलाने का मांग की गई है जिस पर जल्द ही विशेष सम्मेलन बुलाया जाएगा एवं अनुपयोगी स्काइलिफ्ट के संबंध में विचार एवं आगे की कार्यवाही की जावेगी बंसल ने बताया कि स्काइलिफ्ट से संबंधित सभी कागज सूचना अधिकार के तहत निकाल लिए गए हैं साथ ही उन्होंने बताया कि लाखों रुपए के भ्रष्टाचार युक्त अनुपयोगी स्काइलिफ्ट के लिए उनके द्वारा शासन को अवगत कराया जावेगा अन्यथा जल्द ही इसके लिए जनहित याचिका लगाकर पूरे प्रदेश में भी इसी तरह की नगर पंचायत एवं नगर पालिकाओं में स्काइलिफ्ट सप्लाई की गई है उन्होंने कहा कि स्काइलिफ्ट का टेंडर 16 तारीख को किया गया है जबकि पी आई सी में इसे 30 तारीख को पास किया गया था एवं 3 दिनों में ही इस तरह की भ्रष्टाचार युक्त बिना इंजन लगी स्काइलिफ्ट भेज दी गई है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पूरे प्रदेश में कितने करोड़ रूपयों का स्काइलिफ्ट के नाम से बंदरबांट की गई है जिसकी जल्द ही पोल जनता के सामने उजागर की जावेगी।