मरकज से लौटे जमातियों ने ट्रेन और बस में बांटी थी मिठाई, पुलिस की तलाश शुरू

मरकज से लौटे जमातियों ने ट्रेन और बस में बांटी थी मिठाई, पुलिस की तलाश शुरू

दक्षिणापथ, दुर्ग । लायन्स क्लब सुवर्णा दुर्ग व लियो क्लब ऋद्धि सिद्धि की अगस्त माह की ( बीओडी) संयुक्त बैठक निजी होटल में सम्पन्न हुआ। जिसमें डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट सपने के अंतर्गत वर्ष भर के लिये सेवा गतिविधियो की रूपरेखा की चर्चा की गई एवम वार्षिक कलेण्डर तैयार किया गया ।
साइट फर्स्ट ,मधुमेह, हंगर रिलीफ, व नारी सशक्तिकरण पर विशेष कार्यक्रम तय किये गए। लियो क्लब अध्यक्ष उत्सव श्रीवास्तव ने नई टीम के परिचय के साथ जल सवर्धन विषय पर इन्टरस्कूल ड्राइंग व निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित करने जानकारी प्रदान की! अध्यक्ष ला. डॉ अर्चना शर्मा ने मेम्बरशिप ग्रोथ के लिए विशेष कार्यक्रम तय करने निर्देश दिया। ला.सुनील श्रीवास्तव व उत्कर्ष श्रीवास्तव ने नेत्रहीन दिव्यांग बच्चों के लिये सहायतार्थ किये जाने वाले प्रोग्राम की जानकारी दी।
इस अवसर पर सचिव ला. मंजू अग्रवाल, रानी ताम्रकार ,सरिता ताम्रकार, आकृति श्रीवास्तव, शुभ चंद्राकर ,अल्पना चंद्राकर, शुभ्रता ताम्रकार, मुस्कान ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये।