शराब विनिर्माता बकार्डी 70,000 लीटर सेनेटाईजर तैयार कर सरकारी अस्पतालों को देगी

शराब विनिर्माता बकार्डी 70,000 लीटर सेनेटाईजर तैयार कर सरकारी अस्पतालों को देगी
दक्षिणापथ, अंडा। कोरोना संक्रमण के चलते अटल चौक स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अंडा में ग्राहकों के लिए बैठने के लिए पेड़ों की छांव का सहारा लेना पड़ रहा है। वहीं वयोवृद्ध पुरुष और महिला वृद्धा पेंशन लेने के लिए पहुंचते हैं जहां उन्हें बैंक के दरवाजे के सामने फ्लोर पर बैठना पड़ रहा है। आपको बता दें कि यहां आस-पास के किसान लेनदेन के लिए बैंक पहुंचते हैं वहीं अनेक पंचायतों का पेंशन पेंशन धारियों को यहीं से प्राप्त होता है जिसके चलते भीड़ लग गई है खानापूर्ति के लिए सामने एक नोटिस चस्पा कर दिया गया है एक समय एक ही ग्राहक बैंक के अंदर जा सकेंगे वही लाउडस्पीकर से लोगों का नाम पुकार कर बुलाया जा रहा है जिसमें काफी समय लग रहा है। कोरोना संक्रमण व सोशल डिस्टेंसिंग का कहीं भी पालन होता नजर नहीं आया ।कुछ व्यक्ति ही मास्क में नजर आए। लेटलतीफी से काम होने पर ग्राहक भी खासा परेशान दिखे। बैंक में ग्राहकों के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था भी नही रखी गई है। जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है।