रेलवे 14 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म होने के बाद करेगा ट्रेन का परिचालन

रेलवे 14 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म होने के बाद करेगा ट्रेन का परिचालन

दक्षिणापथ,दुर्ग । भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व के द्वारा देश के समस्त राज्यों में कोरोना की तीसरी संभावित लहर को देखते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान कार्यक्रम की शुरुआत की है । जिसके तहत विगत दिनों भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के द्वारा जिला स्तर पर नियुक्त की गई टोली की बैठक ली गई थी। जिसके तहत जिले की मंडल स्तर की टीम के गठन को लेकर जिला भाजपा कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ आदर्श त्रिवेदी की अध्यक्षता में 12 अगस्त गुरुवार शाम 4:00 बजे आहूत की गई है । आयोजित बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा प्रदेश मंत्री उषा टावरी, बैठक के पर्यवेक्षक के रुप में चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारी डॉक्टर अखिलेश दुबे, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ शिवकुमार तमेर, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चंद्रिका चंद्राकर जिला महामंत्री दृय ललित चंद्राकर ,नटवर ताम्रकार उपस्थित रहेंगे।
आयोजित बैठक के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ आदर्श त्रिवेदी ने बताया कि आयोजित बैठक में जिले की टीम के गठन के पश्चात मंडल स्तर की टीम का गठन किया जाएगा और उसके पश्चात बूथ स्तर और ग्राम स्तर पर भी टीम का गठन किया जाएगा जिसका कार्य कोविड संभावित तीसरी लहर के समय आम जनमानस की जीवन रक्षार्थ हेतु अपनी सहयोग प्रदान करना रहेगा। आयोजित बैठक में चिकित्सा प्रकोष्ठ की जिले की टीम और वरिष्ठ चिकित्सक गण सम्मिलित होंगे साथ ही साथ भारतीय जनता पार्टी के बड़े पदाधिकारी भी सम्मिलित रहेंगे।