कोरोना पी‎डि़तों के इलाज में जुटे स्वास्थ्य कर्मियों के लिए ऊबर शुरू करेगा कैब सेवा

कोरोना पी‎डि़तों के इलाज में जुटे स्वास्थ्य कर्मियों के लिए ऊबर शुरू करेगा कैब सेवा
दक्षिणापथ, दुर्ग। आत्मज्ञानी, ध्यान योगी श्रमण संघ के आचार्य डॉ शिव मुनि जी महाराज का 79 जन्म महोत्सव बड़े ही सादगी के साथ जप, तप, उपवास एवं ईकासना तप के साथ जैन श्रमण संघ परिवार के लोगों ने पूरे भारत में अपने अपने निवास स्थान में त्याग और तपस्या के साथ मनाई। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ प्रवर्तक लोकमान्य संत श्री रतन मुनि जी महाराज की प्रेरणा एवं डॉ सतीश मुनि जी महाराज की मंगलमय उपस्थिति में में दुर्ग में भी हर्ष और उल्लास के वातावरण में मनाई गई। श्रमण संघ दुर्ग के सदस्यों ने इस जन्म महोत्सव कार्यक्रम में अपने-अपने घरों में एकजुट होकर नवकार जाप अनुष्ठान, ध्यान साधना एवं त्याग तपस्या कर परिवार के साथ मनाई। आचार्य शिव मुनि जी महाराज के शिष्य श्री शिरीष मुनि एवं श्री शुभम मुनि तथा ऑल इंडिया जैन कॉन्फ्रें स के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पारस मोदी के आह्वान पर पूरे भारतवर्ष में एक साथ मनाया गया। देश के विभिन्न शहरों में सामूहिक रूप से लाखों की संख्या में सामायिक व्रत संपन्न हुए। श्री जैन श्रमण संघ दुर्ग ने 400 सामायिक के साथ-साथ उपवास, ईकासना ,आयबिल, तप भी संपन्न हुए आचार्य भगवन शिव मुनि जी महाराज के 79 जन्मोत्सव को श्रमण संघ दुर्ग वर्धमान सेवा मंच श्रमण संघ स्वाध्याय मंडल सलमान संग महिला मंडल एवं श्रमण संघ बालिका मंडल ने इस आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की थी जिसे श्रमण संघ परिवार के सदस्यों ने सक्रिय रुप से सहयोगी बनकर इस आयोजन को सफल बनाया श्रमण संघ के अध्यक्ष निर्मल बाफना, टीकम छाजेड़, पारसमल संचेती, जसराज पारख, प्रेमचंद चोरडिय़ा, जितेंद्र कोचर, सुरेश लुनिया, अवंता छाजेड़, रमेश बाघमार, सुशील रुणवाल, सरिता श्रीश्रीमाल, सपना संचेती, विनय देशलहरा, प्रकाश कांकरिया, नितिन संचेती, अमित बाघमार सहित श्रमण संघ परिवार के प्रत्येक सदस्य का इस आयोजन में सक्रिय सहयोग रहा।