‘अलादीन’ में अपने किरदार से खुश हैं देबिना

‘अलादीन’ में अपने किरदार से खुश हैं देबिना

दक्षिणापथ, दुर्ग। ग्राम अंजोरा ख के फल व्यापारी फलों की बिक्री नहीं होने से काफी निराश हैं। हमेशा की भांति थनौद चौक अंजोरा के पास फल का ठेला लगाकर व्यवसाय करते हैं दुर्ग के चिल्हर मार्केट के रेट में ये व्यापारी फलों की यहां बिक्री करते हैं उसके बावजूद ग्राहकी नहीं होने से परेशान हैं। त्योहारी सीजन में पूरा धंधा फीका पड़ा है फल व्यापारी कीर्तन मेश्राम (पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि ज्यादा मात्रा में फल स्टाफ के रूप में मंगाया हूं लेकिन बिक्री नहीं होने से फलों को सड़ जाने पर फेंकना पड़ रहा है त्यौहार के सीजन से पहले लाकडाउनमें भी फल का धंधा अच्छा खासा था लेकिन इस बार पहली की तुलना में काफी कम बिक्री हो रही है।नीरज निर्मलकर, तरुण साहू भी उसी स्थान पर फल का व्यवसाय करते हैं लेकिन ये भी बहुत परेशान हैं। केले, सेब, संतरे अनार की आवक बनी हुई है लेकिन ग्राहकों का रिस्पांस बेहतर नहीं मिल रहा है जिससे व्यापारियों पर एन त्योहारी सीजन में कर्ज का दबाव बढ़ रहा है।