हर 15 मिनट में यह काम करने से क्‍या खत्म हो जाएगा कोरोना का खतरा?

हर 15 मिनट में यह काम करने से क्‍या खत्म हो जाएगा कोरोना का खतरा?
दक्षिणापथ, बीजापुर। भैरमगढ़ नगर पंचायत और पुसनार पंचायत के एक प्रतिनिधि मंडल ने रेत के अवैध खनन व अवैध वसूली की शिकायत के सम्बंध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर जांच की मांग किया है। भैरमगढ़ और पुसनार से आये पतिनिधि मण्डल ने बताया कि ब्लाक में एक मात्र रेत खदान मंगलनार में स्थित है। खदान के ठेकेदार द्वारा अवैध रूप से रेत डम्प कर प्रति 3 घन मीटर को 2500 से 3000 रेत का विक्रय किया जा रहा है, जबकि शासन द्वारा निर्धारित दर से कई गुना ज्यादा है। ठेकेदार के इस हरकत से क्षेत्र के लोग, छोटे ठेकेदार त्रस्त और परेशान हो गए है। आज कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर हमारे द्वारा जांच की मांग किया गया है। इस दौरान लव कुमार रायडू, राहुल भदौरिया, सियाराम, अशोक चौहान, राजीव नेगी, केशव नाग सहित भैरमगढ़ और पुसनार के ग्रामीण उपस्थित रहे।