दक्षिणापथ, दुर्ग । देश के साथ साथ राज्य में भी कोरोना महामारी ने विकराल रूप ले लिया है। राजधानी रायपुर के बाद दुर्ग जिला भी बढ़ते संक्रमण की चपेट में है जिसके रोकथाम के लिए हर मुमकिन कोशिश लगातार की जा रही है उसी कड़ी में संक्रमण का फैलाव कम करने एक बार पुनः दुर्ग के नगरीय क्षेत्रों में 20 से 30 सितंबर तक 10 दिनों का लॉकडाउन करने का निर्णय लिया गया है। विधायक अरुण वोरा ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि इस बार लॉकडाउन प्रशासनिक से ज्यादा जन आहूत है। विभिन्न सामाजिक, व्यापारिक संगठनों के साथ साथ पार्षदों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा भी संक्रमण की चेन तोड़ने जिले में लॉकडाउन लगाने की मांग की गई थी जिसके बाद जनभावनाओं के अनुरूप जनसुरक्षा के लिए यह निर्णय लिए गया है। इस दौरान लोगों को पूरे संकल्प के साथ खुद को सुरक्षित रखना व प्रशासनिक निर्देशों का पालन करना आवश्यक है। घर पर रहते हुए ही कोरोना से लड़ाई जीती जा सकती है। उन्होंने पुलिस कर्मियों, डॉक्टरों, सफाई कर्मचारियों एवं स्वास्थ्य अमले के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि विषम परिस्थितियों में भी कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे के नेतृत्व में जिला प्रशासन के कोरोना वारियर्स अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं उनकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है। सभी नागरिकों को अपनी जवाबदेही पूरी संवेदनशीलता से निभाते हुए लॉकडाउन का पालन कर संक्रमण रोकने में योगदान देना होगा।
हिंदी प्रिंट मीडिया के साथ शुरू हुआ दक्षिणापथ समाचार पत्र का सफर आप सुधि पाठकों की मांग पर वेब पोर्टल तक पहुंच गया है। प्रेम व भरोसे का यह सफर इसी तरह नया मुकाम गढ़ता रहे, इसी उम्मीद में दक्षिणापथ सदा आपके संग है। सम्पूर्ण न्यायिक प्रकरणों के लिये न्यायालयीन क्षेत्र दुर्ग होगा।