प्रियंका कोरोना वॉरियर महिलाओं को देंगी 1 लाख डॉलर

प्रियंका कोरोना वॉरियर महिलाओं को देंगी 1 लाख डॉलर

जशपुर पुलिस अधीक्षक बालाजी राव सोमावार ने तपकरा थानेदार की पीठ थपथपाई

दक्षिणापथ, पत्थलगांव (मुकेश अग्रवाल) छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी के निर्देशन एवं सरगुजा आईजी रतनलाल डांगी के मार्गदर्शन में.जशपुर जिले की तपकरा पूलिस ने बलात्कार के मामले चालान पेश करने का एक अनूठा रिकार्ड बनाया है । जशपुर जिले की पूलिस छग में पहली बार मुजरिम के साथ साथ चालान भेज रही है वह भी महज 42 घण्टे में ।हांलाकि महज 24 घण्टे में ही चालान बनकर तैयार हो गए लेकिन चालान पेश करते तक18 घण्टो का इजाफा हुआ।नाबालिग के साथ दुष्कर्म के एक मामले की जिस दिन शिकायत हुई उंसके अगले दिन तक नाबालिग को बरामद करने से लेकर मुजरिम की गिरफ्तारी के साथ साथ मामले का चालान भी पूलिस बनाकर तैयार कर दिया और महज 42 घण्टे के अंदर पुलिस मुजरिम को पेश किया है।
तपकरा थाना प्रभारी वंश नारायण ने बताया कि तपकरा थाना क्षेत्र की एक नाबालिग के परिजनों ने थाना आकर 10 नवम्बर को गुम इंसान का मामला दर्ज कराया था।मामला दर्ज करते ही पूलिस ने नाबालिग की पता तलाशी शुरू कर दी ।तलाशी के दौरान नाबालिग को कुनकुरी बेंदर भद्रा निवासी बन्धनराम के साथ सरगुजा जिले के सीतापुर से बरामद कर लिया और दोनो को तपकरा थाना ले आये ।पूलिस ने जब नाबालिग से पूछ ताछ की तो ज्ञात हुआ कि आरोपी बन्धनराम ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म भी किया है।पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी बंधन राम के विरुद्ध धारा 376 और पास्को एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया और आरोपी की गिरफ्तारी के साथ साथ पूरे मामले का चालान भी 24 घण्टे में बनाकर तैयार कर दिया और 42 घण्टे के भीतर आरोपी सहित चालान को भी पेश कर दिया। जानकारी के मूताबिक महज 42 घण्टे में पास्को एक्ट और बलात्कार जैसी घटना का चालान पेश करना छग का पहला मामला है जिसे तपकरा पूलिस ने कर दिखाया ।

आपको बता दें कि छग पूलिस के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी के द्वारा ऐसे मामलों के जल्द से जल्द चालान पेश करने के निर्देश दिए हैं ।आला अधिकारियों के निर्देश के बाद प्रदेश के कुछ जिलों से महज 3 दिनों में ऐसे मामलों के चालान पेश करने की कई खबरे आ चुकी लेकिन महज 24 घण्टे में चालान तैयार करके महज 42 घण्टे में चालान पेश करने का अबतक का यह पहला मामला है । पूरे छत्तीसगढ़ में महज 42 घंटों में चालान पेश करने के संबंध में जशपुर पुलिस अधीक्षक बालाजीराव सोमावार से जब हमारे संवाददाता ने बात की तो उन्होंने बताया कि पूरे मामले के साक्ष्य संकलन में कहीं कमी ना करते हुए तपकरा थानेदार ने इस मामले को कोर्ट में चालान सहित प्रस्तुत किया है ।तपकरा थानेदार द्वारा अभियोजन शाखा के स्कूटनी के पश्चात ही मामले का चालान पेश किया गया है जो सराहनीय है। उन्होंने तपकरा पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि सभी थाना क्षेत्र में इसी तरह मामलों पर निगाह करते हुए मामले के प्रति चालान पेश करने के निर्देश दिए गए हैं एवं सभी थाना के अधिकारियों को बताया गया है कि मामले में साक्ष्य संकलन करने में कहीं भी कमी ना की जाए।