इटली के इस गांव में घुस नहीं पाया कोरोना

इटली के इस गांव में घुस नहीं पाया कोरोना

दक्षिणापथ,भिलार्ई/दुर्ग। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत सात स्थानों में दिनांक 13 अगस्त दिन शुक्रवार को टीकाकरण होगा। जिसमें से छह स्थानों पर को-वैक्सीन के केवल द्वितीय डोज लगाए जाएंगे, और एक स्थान पर कोविशील्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज का टीकाकरण होगा। इसके लिए निगम ने शेड्यूल जारी कर दिया है। सहायक स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली ने बताया कि शेड्यूल के मुताबिक 18 वर्ष से अधिक उम्र समूह तथा 45 वर्ष से अधिक उम्र समूह के द्वितीय डोज के लिए जोन क्रमांक 1 वार्ड क्रमांक 3 यूपीएचसी कोसानगर के पीछे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में को-वैक्सीन, वार्ड क्रमांक 9 मंगल बाजार कोहका सामुदायिक भवन में को-वैक्सीन, वार्ड क्रमांक 21 यूपीएचसी बैकुंठधाम मे को-वैक्सीन, वार्ड क्रमांक 28 मंगल बाजार छावनी में को-वैक्सीन, वार्ड क्रमांक 29 पीएचसी बापू नगर में को-वैक्सीन तथा वार्ड क्रमांक 32 पीएचसी खुर्सीपार मे को-वैक्सीन का द्वितीय डोज लगाया जाएगा! इसके अतिरिक्त वार्ड क्रमांक 12 सुपेला नेहरू में कोविशील्ड का प्रथम एवं द्वितीय खुराक का टीका लगाया जाएगा ।

दुर्ग के 15 सेंटरो में होगा टीकाकरण,टीकाकरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य!

आयुक्त हरेश मंडावी ने बताया कि 15 सेंटर्स में वैक्सीनेशन होगा। 13 अगस्त के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया कोवीशील्ड और कोवैक्सीन लगाया जाएगा।
दुर्ग नगर निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत में यहां होगा वैक्सीनेशन :
महावीर कोविड़ सेंटर कोविडसील्ड
UPHC धमधा नाका कोविद्शील्ड
UPHC पोटिया कला कोविद्शील्ड
दिगाम्बर जैन मंदिर,कोविद्शील्ड
कृष्णा धर्म शाला गंजपारा,कोविद्शील्ड
कातुलबोर्ड बटालियन,कोविद्शील्ड
यादव छात्रावास पोलसायपारा,कोविद्शील्ड
विवेकानंद भवन पद्मनाभपुर को वैक्सीन
सिंधी धर्म शाला,कोविद्शील्ड
खुशी पैलेस कोविद्शील्ड
कुशाभाउ ठाकुर आदित्य नगर,को वैक्सीन
SSK गया नगर मुक्तिधाम,कोविद्शील्ड
SSK पुलगांव गायत्री मंदिर,कोविद्शील्ड
URLA जोन कार्यालय कोविद्शील्ड
बोरसी जोन कार्यालय कोविद्शील्ड में पहुँचकर टीकाकरण का लाभ ले सकते है।