अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दूसरी बार भी कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दूसरी बार भी कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव

दक्षिणापथ, रायगढ़/घरघोड़ा। एनटीपीसी तलाईपाली कोयला खनन् परियोजना ने पर्यावरण संरक्षण की ओर एक सार्थक कदम बढ़ाते हुए वृहद स्तर पर पौधे लगाकर इस अभियान की शुरूआत की। इस कार्यक्रम का शुभारंभ एनटीपीसी तलाईपाली के मुख्य-महाप्रबंधक रमेश खेर एवं श्रीमती सुष्मा खेर अध्यक्षा तिलोतमा महिला समिती के द्वारा पौधा लगाकर किया गया। उक्त कार्यक्रम में एसके राय महाप्रबंधक तलाईपाली सभी विभाग प्रमुख अधिकारी/कर्मचारी एवं तिलोतमा महिला समिती के सदस्यो एवं बच्चो ने भी उपस्थित होकर वृक्षारोपण किया।

यह वृक्षारोपण का कार्यक्रम हरियाली के दायरे को बढ़ाने के उदेश्य से किया गया । अभियान के तहत् आम ऑवला जामुन गुलमोहर करंज नीम सिंदूर इत्यादि फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया। यह वृक्षारोपण छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास विभाग निगम के माध्यम से किया जा रहा है। सघन वृक्षारोपण उद्येश्य के तहत एनटीपीसी तलाईपाली द्वारा कोयला प्रभावित क्षेत्रों मे कुल 21250 वृक्ष लगाए जाने का लक्ष्य है।