बाढ़ आपदा से निपटने काल्पनिक स्थिति रची गई और सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया बाढ़ पीडि़त

बाढ़ आपदा से निपटने काल्पनिक स्थिति रची गई और सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया बाढ़ पीडि़त

नई दिल्‍ली
तोक्‍यो ओलिंपिक में इजरायली जिमनास्‍ट अर्टम दोल्‍गोप्‍याट ने इतिहास रचा। वह अपने देश के‍ लिए दूसरा ओलिंपिक गोल्‍ड जीतने में कामयाब रहे। जब पोडियम पर उन्‍होंने गोल्‍ड मेडल पहना तब पीछे इजरायल का राष्‍ट्रगीत 'हातिकवाह' बजाया गया। लाइव देख रहे कुछ लोग चौंके क्‍योंकि धुन जानी-पहचानी थी। कुछ ही देर में वीडियो ट्विटर तक पहुंचा तो हल्‍ला मच गया। लोगों को 'हातिकवाह' की धुन से अनु मलिक याद आने लगे।

मलिक ने इस धुन को 'दिलजले' फिल्‍म के एक गाने 'मेरा मुल्‍क मेरा देश..' में इस्‍तेमाल किया है। कई लोगों को इस बात का पहली बार पता चला। लोग ट्विटर पर ना सिर्फ हैरानी जाहिर कर रहे हैं, बल्कि अनु मलिक को उनकी चोरी के लिए खूब लताड़ा भी जा रहा है।

पहले इजरायली राष्‍ट्रगान सुनिए

https://youtu.be/5u7t35mVuIY

अब अनु मलिक का कम्‍पोज किया यह गीत सुनें

https://twitter.com/TrulyMonica/status/1421870635190390789?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1421870635190390789%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Findia%2Fanu-malik-trolled-after-israel-national-anthem-hatikvah-tune-plays-at-tokyo-olympics-podium%2Farticleshow%2F84962660.cms

न एक जैसी है ना? 'दिलजले' 1996 में रिलीज हुई थी। इसमें एक गीत है 'मेरा मुल्‍क मेरा देश मेरा ये वतन... ' जिसकी धुन 'हातिकवाह' से उठाई गई है। मजे की बात यह है कि 'हातिकवाह' की धुन भी असली नहीं है। इसका म्‍यूजिक 16वीं सदी के एक इटैलियन गीत 'ला मंटोवना' से प्रेरित है। 'ला मंटोवना' को पोलैंड, स्‍पेन यहां तक कि यूक्रेन में भी अलग-अलग रूपों में इस्‍तेमाल क‍िया जा चुका है।