चेम्बर एवं कैट ने टीकाकरण को लेकर की अच्छी शुरुवात: मदन जैन

चेम्बर एवं कैट ने टीकाकरण को लेकर की अच्छी शुरुवात: मदन जैन
- यू पी महोत्सव जन जन का महोत्सव है: नीरज बोरा - आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हुई सांस्कृतिक संध्या - कोविड प्रोटोकाल के तहत हुआ दर्शकों का प्रवेश लखनऊ । प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के तत्वावधान में आज से सेक्टर ओ पोस्टल ग्राउण्ड अलीगंज में आरम्भ हुए 14 वें यूपी महोत्सव का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि उत्तरी क्षेत्र के विधायक डॉ नीरज बोरा ने कहा कि यूपी महोत्सव जन जन का महोत्सव है। उन्होंने कहा कि यूपी महोत्सव में तहजीब, अदब, नजाकत और नफासत के तमाम रंग देखने को मिले हैं। उन्होने कहा कि यू पी महोत्सव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वपन आत्म निर्भर भारत की संकल्पना को साकार किया है। इसके अलावा इस महोत्सव के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना पूरा होता दिख रहा है।उन्होंने प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यूपी महोत्सव में प्रदेश की कई संस्कृति व कला के बिखरे रंगों को देखकर कहा जा सकता हैं कि यूपी महोत्सव ने सभी का दिल जीता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपने घर के सामने एक पौधा लगाए। नीरज बोरा ने कहा कि यूपी महोत्सव, लखनऊ ही नही वरन पूरे उत्तर प्रदेश का महोत्सव है। इस अवसर पर प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह और उपाध्यक्ष एन बी सिंह, प्रिया पाल और पवन पाल ने उत्तर क्षेत्र के विधायक डॉ नीरज बोरा को पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंटकर यू पी गौरव सम्मान से सम्मानित किया। कोविड प्रोटोकाल के तहत आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में आयोजित यू पी महोत्सव की प्रथम सांस्कृतिक सन्ध्या का शुभारम्भ आस्था सिंह, नाव्या यादव, डिम्पल विरमानी, आस्था पंडित, भूमि पंडित, मुस्कान, सन्ध्या, दीपिका नेगी ने एक दंताय वक्रतुण्डाय पर भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मन्त्र मुग्ध किया। भक्ति भावना से ओतप्रोत इस प्रस्तुति के उपरान्त अर्चना पटेल, श्रुति शर्मा, सुमन सेठ, चांदनी सिंह, बबिता, कृतिका तिवारी, अनिका, नुपुर गुप्ता और राज दीपिका ने रिदम योगा नृत्य के जरिए लोगों को निरोग रहने के उपाय बताये। इसी क्रम में लोकेश, वेद प्रकाश, अंकित, संदीप शुक्ला, अमोल तिवारी, आदित्य, बजरंगी, सूरज राय और मुकेश तिवारी ने शिव तांडव स्त्रोत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर भगवान शिव शंकर के शांत और रौद्र रूप के दर्शन करवाये। इस अवसर पर प्रिया पाल, पवन पाल, कृष्णा नन्द राय, सीमा गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों के अलावा तमाम दर्शक उपस्थित थे ।