6 जुलाई को वन होम, वन ट्री महाभियान, सभी घरों में लोग लगाएंगे पौधा

6 जुलाई को वन होम, वन ट्री महाभियान, सभी घरों में लोग लगाएंगे पौधा
भोपाल। पंचायत चुनावों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के आरक्षण को लेकर चल रहे मुद्दे के बीच पूव मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि यदि मैंने पिछड़ों के हित में बोलन छोड़ दिया तो देश, भाजपा और हिंदुत्व को नुकसान होगा। इसे मैं राष्ट्रीय कर्तव्य समझती हूं। हिंदुत्व, हिंदुस्तान एवं भाजपा मजबूत रहें। उन्होंने ट्वीट किया कि ओबीसी आरक्षण को लेकर कुछ दिन पहले जब मैंने सुझाव दिया तो इंटनेट के मीडिया पर कुछ टिप्पणियों से ऐसा लगा कि मैं एक हिंदुत्ववादी, राष्ट्रवादी नेता हूं तो मैं पिछड़ा वर्ग की बात क्यों करती हूं। इसकी वजह स्पष्ट करना जरूरी है। भाजपा नेताओं के आग्रह पर मैं राजनीति में आई। भाजपा की दो महत्वपूर्ण चिंतान बैठकें महाराष्ट्र और राजस्थान में हुई थीं। इसका निचोड़ यह था कि भाजपा के एक राष्ट्रवादी पार्टी होते हुए भी पिछड़े वर्गों एवं दलित वर्गों के लोग उसे बहुत कम वोट देते हैं। इन्हीं बैइकों में हम सभी नेताओं को सभी वर्गों के साथ में लेने की जिम्मेदारी सौंपी गई। पिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित जाति वर्ग पुरातनकाल से निष्ठावान राम भक्त हिंदू रहे हैं किंतु कमी यह थी कि उनके भाजपा से आत्मीय संबंध नहीं थे, जो हमसे शुरु हुए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जाकर इसकी पूर्ण आहूति हुई। मेरा पिछड़े वर्ग और लोधी समाज का होना भाजपा की ताकत बन गया एवं ये भाजपा से जुड़ते गए।