एक्सिस बैंक ने ग्राहकों को दिया तीन महीने ईएमआई टालने का विकल्प

एक्सिस बैंक ने ग्राहकों को दिया तीन महीने ईएमआई टालने का विकल्प
दक्षिणापथ, भिलाई । शेयर एंड केयर फाउंडेशन, हुडको, भिलाई द्वारा शनिवार को सेक्टर-5, भिलाई स्थित बस्ती में बच्चों के बीच स्टेशनरी ( ड्राइंग शीट, कलर, पेन, पेंसिल आदि) समान का वितरण किया गया। संस्था द्वारा अपने प्रोजेक्ट " विद्या दान" के तहत इस बस्ती में हुनर की शाला का संचालन किया जा रहा है। जिसमे संस्था के सदस्य गोपाल बाघ ( 3-D वाल पेंटर ) द्वारा बच्चों को चित्रकला, मूर्तिकला आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके साथ ही संस्था द्वारा बच्चों को इंग्लिश, मैथ्स जैसे विषय भी आने वाले समय मे पढ़ाये जाएंगे। बच्चों की हौंसला अफ़ज़ाई के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता भी करवाई गई थी जिसमे विजेता बच्चों को संस्था द्वारा पुरुस्कृत भी किया गया। संस्था के अध्यक्ष जसदेव सिंह जब्बल ने बताया कि आने वाले समय मे भी शनिवार और रविवार को हुनर की शाला का संचालन संस्था द्वारा किया जाएगा जिसमें बच्चों की आवश्यकता अनुसार पढ़ाई और कला के लिए सामाग्री बच्चों को संस्था द्वारा मुहैया भी करवाया जाएगा। आज के इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष जसदेव सिंह जब्बल, उपाध्यक्ष सुशांत पोद्दार, ऋषभ पांडेय, जितेंद्र साहू, नरेला वंशी, हर्षा देवांगन, खुशबू नायक, दीक्षा नायक मौजूद थे ।