भाजयुमो प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर व भाजयुमों जिलाध्यक्ष अमन शर्मा के निर्देश पर पत्थलगांव भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी व अराजकता के विरोध में शराबबंदी की मांग को लेकर स्थानीय विधायक के घर पहुंच किया विरोध प्रदर्शन..

भाजयुमो प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर व भाजयुमों जिलाध्यक्ष अमन शर्मा के निर्देश पर पत्थलगांव भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी व अराजकता के विरोध में शराबबंदी की मांग को लेकर स्थानीय विधायक के घर पहुंच किया विरोध प्रदर्शन..
नई दिल्ली। दो दिन पहले टाटा ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनी टीटीएमएल के शेयर से निवेशक मालामाल हो रहे थे। लगातार कई दिनों तक अपर सर्किट के कारण यह उड़ान भर रहा था। खरीदने वालों की कतार लगी थी, लेकिन शेयर मिल नहीं रहे थे। आज हालत है कि इसका कोई खरीदार नहीं है। लगातार दूसरे दिन इसमें 5 फीसद का लोअर सर्किट लगा है। आज एनएसई पर 1 करोड़ 84 लाख 34 हजार 228 शेयर इसे 261.90 रुपये से 262.10 रुपये के रेंज में बिकने के लिए तैयार हैं, पर कोई खरीदार नहीं है। बता दें सोमवार को टीटीएमएल का शेयर अपने ऑल टाइम हाई 290.15 रुपये पर बंद हुआ था। इससे पहले यह एक साल में 2830 फीसद का छप्पड़ फाड़ रिटर्न दे चुका था। पिछले 23 दिसंबर से तो यह लगभग हर रोज अपर सर्किट मार रहा था। 23 दिसंबर को यह 154.10 रुपये पर बंद हुआ था और दो दिन पहले यानी 10 जनवरी को यह 290.15 रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान इसने निवेशकों को 188 फीसद रिटर्न दिया। अब पिछले दो दिनों में यह 28.25 रुपये प्रति शेयर टूट चुका है। दरअसल टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) ने मंगलवार को कहा कि वह समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) बकाया से संबंधित ब्याज को इक्विटी में बदलेगी। इससे सरकार की कंपनी में हिस्सेदारी करीब 9.5 प्रतिशत हो सकती है। टाटा टेलीसर्विसेज ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसके आकलन के अनुसार ब्याज का शुद्ध रूप से मौजूदा मूल्य (एनपीवी) करीब 850 करोड़ रुपये है। यह अनुमान दूरसंचार विभाग की पुष्टि पर निर्भर है। ब्याज को इक्विटी यानी शेयर में बदलने से सरकार की कंपनी में हिस्सेदारी 9.5 प्रतिशत होगी। इसके बाद से ही उड़ान भर रहे इस स्टॉक में अब बिकवाली का दौर शुरू हो गया है।