कोरोना: देश में अब 1397 मरीज, दिल्ली में तीसरे दिन भी 23 नए रोगी, यूपी में संख्या 100 पार

कोरोना: देश में अब 1397 मरीज, दिल्ली में तीसरे दिन भी 23 नए रोगी, यूपी में संख्या 100 पार

दक्षिणापथ, दुर्ग। दुर्ग विकासखंड अंतर्गत ग्राम अंजोरा (ख) निवासी रेखा देशमुख पिता स्व. संतोष देशमुख का विवाह बालोद जिले के पापरा में इसी वर्ष संपन्न हुआ है। रेखा दिव्यांग है और उसका प्रमाण पत्र भी है उन्हें विवाह पश्चात समाज कल्याण विभाग से एक योजना अंतर्गत लगभग ₹100000 की राशि मिलनी है जिसके लिए जरूरी दस्तावेजों में जाति प्रमाण पत्र आवश्यक है। इनके पिता स्वर्गीय संतोष देशमुख का दाखिल खारिज समेत एक तय समय के दस्तावेज नहीं होने के कारण जाति प्रमाण पत्र बनाने में तकलीफ आ रही है रेखा दिल्लीवार समाज अर्थात कुर्मी जाति की है। आपको बता दें हैं कि समाज का कोई व्यक्ति इनकी मदद के लिए सामने नहीं आया जनपद कार्यालय में स्थित समाज कल्याण विभाग का चक्कर रेखा अपने उम्र दराज मां के साथ लगा रही है तो वहीं जनपद सदस्य व सभापति हरेंद्र देव ने शासन की इस योजना का लाभ दिव्यांग लड़की को पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। जिसकी उम्मीद रेखा की मां लगाए बैठी है।
हरेंद्र देव ने बताया कि रेखा के पिताजी का जरूरी दस्तावेज नहीं मिल पाने के कारण दिक्कतें आ रही है मैं अपने स्तर पर प्रयास कर रहा हूं अंतिम रास्ता पंचायत प्रस्ताव है जिसके लिए अंजोरा सरपंच से प्रस्ताव करने का निवेदन किया गया है। ग्राम अंजोरा निवासी रेखा के पिताजी का देहावसान लगभग 11 वर्ष पहले हुआ है उनके पिताजी अंजोरा स्कूल में पढ़े हैं लेकिन दाखिल खारिज का रिकॉर्ड स्कूल में आगजनी के चलते नहीं होना बताया गया जिसके चलते मुश्किलें और बढ़ गई उनके लिए हर संभव मदद देने का प्रयास क्षेत्र के जनपद सदस्य हरेंद्र देव कर रहे हैं और उन्हें तत्काल आर्थिक सहायता के रूप में भी कुछ राशि दी गई है वही जाति प्रमाण पत्र बनाने मे‌ सहयोग कर रहे हैं।