जापान की मियावाकी तकनीक से बनने वाले जैव विविधता पार्क का भूमि पूजन किया मुख्यमंत्री ने

जापान की मियावाकी तकनीक से बनने वाले जैव विविधता पार्क का भूमि पूजन किया मुख्यमंत्री ने
बोले,जीएसटी से अर्थव्यवस्था सुधरने के बजाय हो गई चौपट  दक्षिणापथ, कानपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि कांग्रेस जो कहती है वो करती है। महंगाई कम करना चाहते हैं और रोजगार चाहते हैं तो कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा की बात पर विश्वास करना होगा। वह रविवार को कानपुर में गोविंद नगर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश दुनिया में औधोगिक नगरी के नाम से पहचान रखने वाला और लाखों लोगों को रोजगार देने वाले कानपुर अब भाजपा की सरकार में चौपट हो गया है। यहां भी रोजी-रोटी, महंगाई की समस्या पैदा हो गई है। उपचुनाव हुए हिमांचल प्रदेश में, एक लोक और तीन विधानसभा में क्षेत्र में और भाजपा तीनों में हार गई थी। इसके बाद पेट्रोल में पांच और डीजल में दस रुपये कम हुए थे। महंगाई कम करनी है तो भाजपा को हराना होगा। रोजगार चाहिए तो प्रियंका वाड्रा की बात पर विश्वास करना होगा। उन्होंने 20 लाख नौकरी देने का वादा किया है, कांग्रेस जो कहती है करती है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा राहुल गांधी ने कहा था तो छत्तीसगढ़ में आज भी 2500 रुपये कुंतल में धान बिक रहा है। वहां गोबर तक खरीदा जा रहा है। गोविंदनगर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो काली मठिया से शुरू हुआ शास्त्री नगर होता हुआ विजय नगर चौराहा पहुंचा और जनसभा में तब्दील हो गया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चौराहा पर पूर्व पार्षद और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जगनारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने शास्त्री नगर कालोनी के मालिकाना हक की बात करते हुए कहा कि कांग्रेस लोगों को बसाने की बात करती है। पट्टा चाहिए तो कांग्रेस का साथ दीजिए। मोदी जी नेहरू इंदिरा से सवाल करते हैं, जब वह प्रधानमंत्री बने थे तो मेरा जन्म नहीं हुआ था। उन्होंने जो किया वह इतिहास में दर्ज है। मैं सवाल करता हूं कि नोटबंदी से काला धन वापस आया, इसका जवाब दें। उन्होंने कहा था जीएसटी से अर्थव्यवस्था सुधर जाएगी लेकिन वह चौपट हो गई। आप बाद में सवाल करना, कोरोना काल मे गंगा में कितनी लाशें बहीं पहले इसके बारे में बताएं। यहां से उनका काफिला किदवई नगर में रोड शो के लिए निकल गया।