लॉकडाउन: 28 मार्च से फिर शुरू होगा प्रसिद्ध सीरियल 'रामायण' का प्रसारण

लॉकडाउन: 28 मार्च से फिर शुरू होगा प्रसिद्ध सीरियल 'रामायण' का प्रसारण

दक्षिणापथ,दुर्ग । हर्षोउल्लास के साथ वार्ड 23- 24 यादव संघ मित्र कल्याण मंडल महिला शाखा के नेतृत्व व नगरवासियों के गरिमामय उपस्थिती मे माँ बम्मलेशवरी उद्यान के सामने स्व. हेमचंद यादव साँस्कृतिक प्राँगण मे अपने ईष्ट देव भगवान श्री कृष्ण की गोवर्धन धारण किये हुए आदमकद प्रतिमा का स्थापना किया । इस अवसर पर यादव समाज के गहिरा गुरु राजेश यादव , पूर्व दुर्ग ग्रामीण विधायक श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के छोटे दमांद व आँल इंडिया फ्रोफेशन क्राँग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष क्षितिज चंद्राकर, गोल्ड मैडलिस्ट राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक कलीराम यादव, छत्तीसगढ़ कोसरिया अहीर यादव सेवा समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव, दुर्ग जिला गोपिका दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के अध्यक्ष- श्रीमति करूणा यादव ,सुश्री कोनिका यादव , छत्तीसगढ़ के प्रथम् महिला यादव साँसद प्रत्याशी रही श्रीमती राधा देवी यादव , किशुन लाल यादव , उमराव यादव , सुधिर यादव , समाज वादी पार्टी के दुर्ग विधायक छाया बृजेश यादव , श्रीमती सरस्वती यादव , श्रीमती निर्मला यादव ,महिला शाखा की अध्यक्ष- श्रीमती सरिता यादव ,श्रीमती मंजूषा यादव , उपाध्यक्ष - श्रीमती त्रिवेणी, कोषाध्यक्ष - श्रीमती दिपावली यादव ,सहित पप्पू प्रसाद अग्रवाल, शंकर ठाकुर, महेश साहू, मधूकांत कोसे , अनिल जैन सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

यादव समाज के गहिरा गुरू राजेश यादव ने यादव मात्रृ शक्ति क़ो प्रणाम करते हुए कहाँ कि आज लक्ष्मी पूजन के पावन दिन पर हमारी मात्रृ शक्तियों के सामुहिक प्रयास व नगरवासियों के सहयोग से आदमकद भगवान श्री कृष्ण गोवर्धनधारी का प्रतिमा स्थापित किया गया, आज हमें यह कहते हुए गर्व हो रहाँ हैं कि यादव पुरूषों की तूलना मे यादव मात्रृशक्ति ज्यादा जागरूक हैं। आज से 5 हजार पूर्व मात्र 12 वर्ष की आयु मे बाल कृष्ण ने अपने बायें उंगली के छिनी उगली मे ,देवों के राजा इंद्र का अहंकार तोडते हुए गोवर्धन धारण किया था, सात दिन और सात रात तक घनघोर वर्षा ,आँधी, भूचाल से वृंदावन गोप - गोपियों सहित गौमाता की रक्षा किया था, जब देवों के राजा इंद्र का अहंकार टूटा तब से यादव बाल गोपालों, युवा खुशी के मारे नृत्य करने लगे तब से गोवर्धन पूजा के दिन प्रतिवर्ष यादव छत्तीसगढ़ में राऊत नृत्य करते आ रहे हैं। यह परम्परा आज भी अनवरत जारी हैं। गोवर्धन पूजा के दिन गाँवों मे आज भी जब तक यादव ब्राह्मण के गौ माता का सोहाई नहीं बाँधते और गोबर के लोंदी बनाकर नये धान मे मिलाकर आशिष प्रदान करने पश्चात तक वह उपवास रहते हैं । गोल्ड मैडलिस्ट राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक ने कहाँ कि अरबों - खरबो रूपये कमाने वाले राजा महराजा को यैसा अवसर प्रदान नहीं होता ,वह धन कमाने के लोभ मे इतना व्यषत रहते है कि, आज और कल के चक्कर मे यैसा पुनय लाभ से वंचित रह जाते हैं ।आज यादव महिला शाखा ने भगवान श्रीकृष्ण प्रतिमा स्थापना कर जो पुनित कार्य किया है, वह पूनर्जनम के अच्छे का नतीजा है, दुर्ग ग्रामीण पूर्व विधायक श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर ने महिलाओं के इस साहसी कदम की प्रशंसा की और कहाँ की आज भी गाँव और शहरों में राऊत का बाजा न बजे तब तक देवारी तिहार अधूरा लगता हैं।

युवा काँग्रेस नेता व आँँल इंडिया फ्रोफेशन क्राँग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष क्षितिज चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ राज्य शासन को पत्र प्रेसित कर भगवान श्रीकृष्ण मंदिर निर्माण कराने वहाँ अपस्थित सभी यादवों को वचन दिया । यादवों ने पिताम्बरी गमछा व यादवीं पगडी पहनाकर दोहा पाठ के माध्यम से श्री कृष्ण का गुणगान किया, अतिथियों ने जय यादव - जय माधव के जय घोष के साथ शंख नाद किया,आचार्य पूनमचंद करायत ने विधी विधान के साथ यादवों से पूजा अर्चना कर यादवों के ईष्ट देव भगवान श्रीकृष्ण प्रतिमा का स्थापना कराया । व्यस्त कार्यक्रम के चलते और अचानक मुख्यमंत्री का रायपुर बुलाने पर दुर्ग विधायक अरुण वोरा और सभापति राजेश यादव ने फोन पर श्री कृष्ण प्रतिमा स्थापना मे आने असर्मथता जाहिर करते हुए यादवों से छमा माँगी ।