अमेरिका ने कहा हालात ठीक नहीं हैं तोक्यो ओलिंपिक को आगे बढ़ाया जाएं

अमेरिका ने कहा हालात ठीक नहीं हैं तोक्यो ओलिंपिक को आगे बढ़ाया जाएं

दक्षिणापथ, कवर्धा। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी तथा उप पुलिस अधीक्षक बी आर मंडावी के द्वारा सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिया गया था कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में चोरी के प्रकरणों को जल्द से जल्द सुलझाकर उक्त आरोपी के खिलाफ उचित वैधानिक कार्यवाही करें। इसी तारतम्य में दिनांक - 21/12/2020 को थाना चिल्पी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जाम पानी के प्रार्थी सखाराम बैगा पिता कसेर सिंह बैगा उम्र 35 वर्ष के द्वारा स्वयं के गेहूं खेत के पास नाला में सिंचाई हेतु मोटर पंप 1.5 एचपी को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर थाना चिल्पी में अपराध क्रमांक 44/2020 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध चोर की पतासाजी हेतु घटनास्थल ग्राम जामपानी व आसपास के ग्राम धवाईपानी एवं छत्तीसगढ़ के सरहदी ग्राम मनौरी , मंगली , मोतीनाला की ओर मुखबिर व ग्रामीणों के माध्यम से पता तलाश किया जा रहा था ।

पता तलाश दौरान मुखबिर से सूचना मिला की दो व्यक्ति ग्राम धवाईपानी में पुराना पम्प बेचने हेतु घूमते हुवे देखा गया है की सूचना तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ के धवाईपानी पहुंचकर तस्दीक किया उक्त दोनो संदेही को नाम पता पूछने पर अपना अपना नाम 01. विश्राम धुर्वे पिता विशाल से धुर्वे उम्र 43 वर्ष 02. भागवत श्री धुर्वे पिता विक्रम से धुर्वे उम्र 35 वर्ष दोनों सकिनान मनौरी थाना मोती नाला जिला मंडला मध्य प्रदेश का निवासी होना बताएं जिन लोगों से कड़ाई से पूछताछ किया गया जो लोग दिनांक घटना समय को ग्राम जामपानी में पक्की रोड किनारे नाला छोरी से लगे खेत में पानी सिंचाई हेतु लगा मोटर पंप के फुटबॉल पाइप को हशिया से काटकर सिंचाई मोटर पंप को चोरी कर ले जाना स्वीकार किए । आरोपियों के पास से एक नग 1.5 एचपी मोटर पंप कीमती करीबन ₹10500 रुपए एवं घटना में प्रयुक्त एक हथिया को जप्त किया जा कर आरोपी गणों को त्वरित कार्रवाई कर गिरफ्तार किया जाकर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजी गई है उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में शलभ सिन्हा पुलिस अधीक्षक जिला कबीरधाम के मार्ग निर्देशन एवं श्री अनिल कुमार सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम श्री अजीत कुमार ओगरे पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला के दिशा निर्देश में थाना चिल्पी स्टाफ द्वारा त्वरित सफल कार्यवाही किया गया है ।