शाहीन बाग: 100 दिनों से जारी धरना खत्म, पुलिस ने उखाड़े टेंट, कई हिरासत में

शाहीन बाग: 100 दिनों से जारी धरना खत्म, पुलिस ने उखाड़े टेंट, कई हिरासत में

दक्षिणापथ, चरोदा। महामाया अपार्टमेंट चरोदा के निकट वार्ड 23 मे एक डेगू पाजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है जिसे रेल्वे अस्पताल रायपूर मे भर्ती कराया गया है मरीज चार दिन पूर्व आंध्रा से यात्रा करके लौटा है । आज जैसे ही क्षेत्रीय ए एन एम ( स्वास्थ्य कार्यकता ) श्रीमती सोनसीर देशलहरे ने इसकी सूचना दी स्वास्थ्य विभाग ओर नगर निगम चरोदा ने क्षेत्र मे सर्वेलेंस एक्टिविट प्रांरभ कर दिया है क्षेत्र के शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम चरोदा के बीईईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने 105 घरो का सर्वेक्षण कराया पीडित के परिजनो का डेगू टेस्टिंग कराया है आयुक्त नगर निगम चरोदा ने स्वास्थ्य निरीक्षक बीनू वर्मा की टीम को वार्ड मे साफ सफाई ,कूलर पानी साफ कराने भेजकर स्वयं फील्ड मे उपस्थित रहकर मानिटरिंग करते रहे स्वास्थ्य विभाग की 5टीम ने अलग अलग घरो मे जाकर रैडम सैम्पलिंग कार्य किया है स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती हेमलता निर्मलकर, दौपदी ,नेहा साहू,भोजबाई देशमुख मुरली मनोहर वर्मा ,सोनसीर देशलहरे ओर हिमांशु ने प्रत्येक घरो मे साफ सफाई ,डेगू से बचाव के तरीकों से लोगों को अवगत कराया।