कामचोर और सुस्त कार्य वाली ठेका कंपनियों की जरूरत नहीं है- रामशरण

कामचोर और सुस्त कार्य वाली ठेका कंपनियों की जरूरत नहीं है- रामशरण
दक्षिणापथ, दुर्ग। दुर्ग जिला मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर कोलिहापुरी प्राथमिक शाला के 29 बच्चे आज चिक्की खा कर बीमार पड़ गए। बीमार बच्चो को जिला अस्पताल दुर्ग में भर्ती करवाया गया। देर शाम तक सभी बच्चों को स्वास्थ्य होने पर अस्पातल से छुट्टी दे दी गई। मंत्री ताम्रध्वज साहू ने जिला चिकित्सालय जा कर इन बच्चों का स्वास्थ्य की जानकारी ली। वहीं देर शाम तक जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा स्कूल के प्रधान पाठक को निलंबित अन्य शिक्षकों को इंक्रीमेंट रोकने की कार्रवाई की जा रही हैं। मामले में मिली जानकारी के अनुसार आज कोलिहापुरी प्राथमिक विद्यालय में शासन की कुपोषण दूर करने की योजना के तहत लगभग 40 बच्चो को चिक्की लंच ब्रेक में बाटी गयी थी। स्कूली बच्चो में आयरन की कमी व कुपोषण दूर करने हेतु शासन की योजना अनुसार सरकारी स्कूलों में गुड़ व मूंगफल्ली मिक्स कर बनाये गए चिक्की को हफ्ते में दो बार बच्चो को खाने के लिये बांटा जाता है। चिक्की की सप्लाई की जिम्मेदारी बीज निगम को हैं। जिसने सप्लाई के लिये रायपुर में प्लांट डाला हैं। विदित हो कि आज सुबह 10 बजे के लगभग हुए लंच ब्रेक में दूसरी,तीसरी,व चौथी के बच्चो को चिक्की खाने के लिये बाँटा गया था। कुछ बच्चे चिक्की खा लिए हमको कुछ नहीं हुआ लेकिन कुछ देर बाद 29 बच्चों पेट में मरोड़ और दर्द की समस्या होने लगी। समस्या ज्यादा बच्चो में बढऩे के बाद आनन फानन में दुर्ग जिला चिकित्सालय ला कर 29 बच्चो को भर्ती करवाया गया। जहाँ 20 बच्चो की हालत में सुधार आने पर उन्हें प्रारम्भिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं 8 बच्चो की स्थिति खराब होने के चलते उन्हें उपचार के लिये भर्ती रखा गया था। जिन्हें देर शाम तक स्वास्थ्य होने पर छुट्टी दे दी गई। चिक्की की मैन्युफैक्चरिंग खरोरा रायपुर के किसी हेल्दी स्नैक्स नामक कंपनी द्वारा बनाई गई है जो की पैकिंग के 90 दिनों के भीतर यूज किया जाना होता है उसमें 19 नवंबर 2021 मैन्युफैक्चरिंग डेट अंकित था। मंत्री पहुंचे बच्चों का हाल-चाल जानने दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू मामले की जानकारी होने पर तत्काल जिला अस्पताल पहुंचकर बच्चों से मिले और कुशल क्षेम जाना इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव भी मौजूद रहीं। उचित कार्रवाई हेतु अधिकारियों को निर्देशित भी किया।