श्री परशुराम प्रगटोत्सव एवं ईद के अवसर को एक साथ मानव सेवा करके मनाया गया…

श्री परशुराम प्रगटोत्सव एवं ईद के अवसर को एक साथ मानव सेवा करके मनाया गया…
नालंदा । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में आज बड़ी चूक सामने आई। आज जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान नालंदा में बम फूटा। यह बम नीतीश कुमार से महज 15-18 फीट की दूरी पर फोड़ा गया। इस दौरान सीएम की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने एक शख्स को गिरफ्तार किया। धमाके के बाद कार्यक्रम स्थल पर अफरातफरी मच गई। यह कार्यक्रम सिलाव के गांधी हाईस्कूल में आयोजित किया गया था। इस विस्फोट में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। मंच के पीछे खेत में बम फोडऩे की प्राथमिक सूचना है। मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार सबसे पहले पावापुरी गये थे। वहां से सिलाव होते हुए उन्हें राजगीर जाना है। इसी क्रम में सिलाव गानधी हाईस्कूल में यह घटना हुई। वे पंडाल में बैठे करीब ढाई सौ लोगों से मिलकर उनके आवेदन ले रहे थे।