वैक्सीन लगाने व कोविड टेस्ट जैसे चुनौतियों के बीच सेवा दे रहे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ व मितानिन बहनों का जिला भाजयुमो नेताओ ने किया सम्मान, मानव जीवन की रक्षा के लिए कार्य करने वाले देवदूत के समान - दिनेश देवांगन

वैक्सीन लगाने व कोविड टेस्ट जैसे चुनौतियों के बीच सेवा दे रहे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ व मितानिन बहनों का जिला भाजयुमो नेताओ ने किया सम्मान, मानव जीवन की रक्षा के लिए कार्य करने वाले देवदूत के समान - दिनेश देवांगन
नई दिल्ली । सेव द चिल्ड्रेन, इंडिया (बाल रक्षा भारत) और स्ट्रीट चाइल्ड यूनाइटेड स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट वर्ल्ड कप (एससीसीडब्ल्यूसी 2023) अगले साल भारत में 16 देशों की 22 टीमों का स्वागत करेंगे। आईसीसी वर्ल्ड कप के पहले सितम्बर 2023 में होने वाले, इस अनोखे 10-दिवसीय कार्यक्रम में बेघर और बेसहारा बच्चे मिक्सड-जेंडर क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेंगे। यह दुनिया भर के बेघर और लावारिस बच्चों के अधिकारों की आवाज बुलंद करने वाला आर्ट्स और कांग्रेस का महोत्सव होगा। एससीसीडब्ल्यूसी 2023 टूर्नामेंट का दूसरा संस्करण होगा। इससे पहले लंदन, कैंब्रिज में 2019 में इस टूर्नामेंट का उद्घाटन और आयोजन सफलतापूर्वक किया गया था। 2019 में इस टूर्नामेंट में आठ टीमों ने भाग लिया था और जबर्दस्त फाइनल मैच में मेजबान इंग्लैंड को हराकर इंडिया साउथ की टीम टूर्नामेंट में विजेता बनकर उभरी थी। 2019 में टूर्नामेंट के विजेता अपनी जीत का परचम बुलंद रखने के लिए भारत की सात दूसरी टीमों के साथ मैदान में उतरेंगे, जो भारत के अलग-अलग क्षेत्रों के अलग-अलग संगठनों का प्रतिनिधित्व करेगी। इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश, बोलिविया, ब्राजील, बुरुंडी, इंग्लैंड, हंगरी, मॉरीशस, मैक्सिको, नेपाल, रवांडा, दक्षिण अफ्रीका, तन्जानिया, युगांडा और जिंबाब्वे की टीमें हिस्सा लेंगी। हालाँकि एससीसीडब्ल्यूसी का लक्ष्य क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन से काफी ज्यादा हैं। यह एक ग्लोबल प्लेटफॉर्म है, जो दुनिया भर में बेघर और अनाथ बच्चों को एक दूसरे से जुडऩे, अपने अनुभव एक-दूसरे से शेयर करने और अपनी मानवाधिकार संबंधी माँगों को दुनिया के सामने पेश करने का अवसर प्रदान करता है। यह बेसहारा बच्चों की पहचान, उनकी शिक्षा हासिल करने, स्वास्थ्य रक्षा की सुविधा तक पहुंच पाने के अधिकार और दूसरे मूल अधिकारों की प्राप्ति के लिए आवाज उठाने का एक मंच है। विश्व के करीब 150 मिलियन (15 करोड़) बच्चे इन अधिकारों से वंचित हैं। इस आयोजन का मूल ध्यान पहचान और उन सुविधाओं की सुलभता पर होगा, जो औपचारिक पहचानपत्र और जन्म प्रमाणपत्र के साथ मिलती है। स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट वर्ल्ड कप के लक्ष्यों के बारे में बताते हुए स्ट्रीट चाइल्ड यूनाइटेड के संस्थापक और सीईओ, जॉन रो ने कहा, एससीसीडब्लूयूसी दुनिया भर में पहली बार 1 मिलियन बच्चों को पहचान दिलाने के क्षेत्र में प्रेरक शक्ति बनेगा। एससीसीडब्ल्यूसी के दूसरे संस्करण के आयोजन के लिए बेसहारा बच्चों को उनके अधिकार दिलाना हमें विरासत में मिली चुनौती है। यह लक्ष्य हासिल किया जाएगा क्योंकि पूरा विश्व हमारे साथ जुड़ेगा। पूरा विश्व बेसहारा और बेघर बच्चों को अधिकार दिलाने के पक्ष में होगा। अंत में सभी बच्चे, जो जिंदगी में हाशिए पर हैं, उन्हें सबसे पहले अधिकार दिए जाएंगे। सेव द चिल्ड्रेन के सीईओ, सुदर्शन सुची ने कहा, हर बच्चा पहचान चाहता है। हम प्रतिभा के फलक पर अभी तक नजऱों से ओझल बेघर और बेसहारा बच्चों को मुख्यधारा में लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।