दो दिन नहीं खुलेगा नल
रिसाली। नगर पालिक निगम रिसाली के तालपुरी, रूआबांधा, रिसाली, मरोदा व नेवई क्षेत्र के वार्डो में 29 व 30 सितम्बर को नल नहीं खुलेगा। नागरिकों को आवश्यकता अनुसार पेयजल टैंकर से उपलब्ध कराया जाएगा। जलकार्य के सहायक अभियंता अखिलेश गुप्ता ने बताया कि नदी से नेहरू नगर जलशोधक संयंत्र तक बिछाए गए राॅ वाॅटर पाइप लाइन में लिकेज है। मरम्मत कार्य के लिए दो दिनों का शॅट डाऊन लिया जाएगा।