संकट के इस भीषण दौर में आमलोगों के उपचार में स्वास्थ्य सुविधाओं की कोई कमी नही होनी चाहिए:अवधेश सिंह चंदेल

संकट के इस भीषण दौर में आमलोगों के उपचार में स्वास्थ्य सुविधाओं की कोई कमी नही होनी चाहिए:अवधेश सिंह चंदेल
कांटेक्ट ट्रेसिंग में जुटी टीम  दक्षिणापथ,पत्थलगांव।  अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदकुमार साय मंगलवार कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद उनके संपर्क में आने वाले लोगों के भी सैेंपल लिए गए थे। जिसकी रिपोर्ट बुधवार को आई है। इसमें साय के पीए भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ऐसे में अब संक्रमण के संपर्क सूत्र तलाशने की कोशिश की जा रही है।बता दें कि, पॉजिटिव आए निज सहायक (PA) जशपुर जिले के फरसाबहार के रहने वाले हैं।वहीं भी 3 दिन पहले राजधानी रायपुर से नंदकुमार साय के साथ वापस लौटा था। मंगलवार को साय की रिपोर्ट आने के बाद बुधवार को उनके निज सहायक की रिपोर्ट भी पीजिटिव आई है। रिपोर्ट आने के बाद चिकित्सा विभाग टीम ने कांटेक्ट ट्रेसिंग करना शुरू कर दिया है।वहीं साय , उनकी पत्नी और नाती के पॉजिटिव आने के बाद उन्हें भगौरा स्थित उनके निवास पर ही होम क्वॉरेंटाइन किया गया है। घर पर ही इनका इलाज किया जा रहा है। इन लोगों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं। यदि कोई भी लक्षण नजर आए तो उन्हें जिले के कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया जाएगा।