महापौर ने अपने वार्ड में टीकाकरण के लिये सम्हाला मोर्चा,टीकाकरण है पूर्ण सुरक्षित-जानकी काट्जू

महापौर ने अपने वार्ड में टीकाकरण के लिये सम्हाला मोर्चा,टीकाकरण है पूर्ण सुरक्षित-जानकी काट्जू
दक्षिणापथ, पत्थलगांव। अब पत्थलगांव सहित सरगुजा रेंज के सभी थानों में आईजी सरगुजा के साथ एसपी एडिशनल एसपी के सरकारी मोबाइल नम्बर लिखे जाएंगे। सरगुजा रेंज के आईजी रतनलाल डांगी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सरगुजा रेंज के सभी थानों में कसावट लाने हेतु उच्च अधिकारी आईजी, सरगुजा एवं जिले के एसपी, एडिसनल एसपी के मोबाइल नम्बर लिखे जाएंगे जिससे थानों में न्याय पाने आने वाले लोगो को थाने में किसी तरह की दिक्कतो का सामना न करना पड़े अब अगर थानों के अफसर कर्मचारी किसी फरियादी की बात नही सुनते है। या अन्य तरीकों से अगर उन्हें परेशान करते है। तो वे थानों में लिखे उच्च अधिकारियों के मोबाइल नम्बरो पर तुरन्त सम्पर्क कर जानकारी देकर उन थानों के अफसर कर्मचारी पुलिस की शिकायत कर सकेंगे जिस पर उच्च अधिकारी संज्ञान ले संकेंगे। जिस तरह थानों में फरियादियों की बातों को कई बार सुनि नही जाता है। जिससे फरियादियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। पर अब सरगुजा आईजी के निर्देश पे अब सभी थानों में उच्च पुलिस अधिकारी के नम्बर लिखे जाने के बाद थानों के अफसर कर्मचारी थानों में न्याय पाने आने वाले फरियादियों की बातों को गम्भीरतापूर्वक सुनकर कार्य करेंगे सरगुजा रेंज के आईजी रतन लाल डांगी जिस तरह एक तेज तर्रार अधिकारी माने जाते है। वही हमेसा अपनी जिम्मेदारी को सबसे आगे रख कर कार्य भी करते है। हमेसा अपने पुलिस को जनता के भरोसे में खरा उतरने की सलाह देते रहते है। अगर किसी थानों के पुलिस ने अपनी जिम्मेदारी पूर्वक कार्य नही किया हो तो उनके ऊपर कारवाही करने से जरा भी नही चूकते उसी तरह अपने पुलिस अफसर एवं कर्मचारियों के हितों का भी हमेसा पूरा ख्याल रखने के लिए जाने जाते है। अभी हाल के दिनों में एक आरक्षक ने अपने बुजुर्ग माता पिता के देखभाल करने नजदीकी थाना में पदस्थ करने की गिजारिस मोबाइल वाट्सएप में किया था। जिस पर सरगुजा आईजी ने आधे घण्टे में ही उस आरक्षक को नजदीकी थाने में पदस्थ करने आदेश भेज दिया इस बात को सरगुजा आईजी ने ट्विटर पर अपने फैन्स के साथ भी साझा किया जिससे आईजी रतन लाल डांगी के कार्य करने के स्टाइल के आम आदमी से लेकर पुलिस के अफसर कर्मचारी सब कायल है।