वोरा ने किया सीएम अस्पताल कचांदुर का निरीक्षण, पोर्टेबल बाईपैप मशीनों की खरीदी के लिए दिए 15 लाख

वोरा ने किया सीएम अस्पताल कचांदुर का निरीक्षण, पोर्टेबल बाईपैप मशीनों की खरीदी के लिए दिए 15 लाख
दक्षिणापथ, बेमेतरा । बेमेतरा जिला में हुए भारी बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त होने के साथ-साथ फसल और मकान भी क्षतीग्रस्त हो गया है। बारिश में व बारिश थमने के बाद अंकुर समाज सेवी संस्था के प्रदेश संयोजक एवं जिला पंचायत सभापति राहुल योगराज टिकरिहा लगातर क्षेत्र का दौरा कर जायजा ले रहे है।जिला पंचायत सभापति टिकरिहा क्षेत्र के विभिन्न गांवो में किसानों के साथ उनके खेत में पहुँचकर धान, सोयाबीन, अरहर और सब्जी के बर्बाद फसलों का जायजा लिया साथ ही क्षतिग्रस्त मकानों का मुआयना भी किया। सभापति टिकरिहा ने कहा कि भारी बरसात होने से क्षेत्रवासियों को बहुत नुकसान हुआ है। नुकसान परिवारों को जल्द राहत व मदद दिलाने शासन व प्रशासन से हर संभव कोशिश कर रहा हूँ। क्षेत्रवासियों को मदद दिलाने के लिए सभापति टिकरिहा लगातार लगे हुए है। इस दौरान चिनिदास, अनिल मार्कण्डेय, पुराणिक निषाद, गौकरण साहू, श्रवण राम, सनत यदु, धर्म राम, योगेश निषाद, दयादास, राजू, संतराम, दीपक, मंशाराम, नागेश्वर, फूलचंद, शिव कुमार साहू, मोहित निषाद,लखन यदु, भोला निषाद, हुमन निषाद, गैंदा विश्वकर्मा, हेमलाल निषाद, शत्रुहन यदु, रामजी यादव, द्वारिका राम, दयाराम, डेरहा, संतु, लखन, गंगाराम, संजय, जय प्रकाश, भोलाराम, जीवन लाल, पुरुषोत्तम, चंद कुमार, दिलीप,अंजोर साहू, राम किशुन निषाद, घनश्याम, आत्माराम, शिवकुमार सहित ग्रामीण व किसान उपस्थित थे।