नगर देवकर मे कोरोना बीमारी से मौत का तांडव: कई परिवार के परिजनों को निगल लिया कोरोना, लगातार हो रही मौत से देवकर मे सनसनी

नगर देवकर मे कोरोना बीमारी से मौत का तांडव: कई परिवार के परिजनों को निगल लिया कोरोना, लगातार हो रही मौत से देवकर मे सनसनी
दक्षिणापथ, रिसाली। नगर पालिक निगम रिसाली गठन के बाद नए परिसिमन के आधार पर चुनाव होना है। इसके लिए प्रारंभिक मतदाता सूची बनाने का कार्य तेजी से चल रहा हैं। वर्तमान में विधानसभा के लिए तैयार मतदाता सूची को आधार बनाकर मतदाता नामावली तैयार किया जा रहा हैं इस कार्य को देखने सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जंयत बघेल रिसाली निगम कार्यालय पहुंचे। सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी लगभग घंटे भर तक निगम अधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान आने वाले समस्याओं के बारे में पूछा। सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने मतदाता नामावली तैयार करने वाले कर्मचारियों की संख्या के साथ ही बीएलओं द्वारा किए जा रहे कार्यो की समीक्षा भी की। उन्होंने डाटा एंट्री कक्ष का अवलोकन कर दिशा निर्देश दिए। इस दौरान रिसाली निगम के हरचरण सिंह अरोरा व सुरेश देवांगन उपस्थित थे। पहले 13 वार्ड अब 40 वार्ड उल्लेखनीय है कि भिलाई नगर पालिक निगम में आने वाले दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र को पृथक कर रिसाली नगर पालिक निगम का गठन किया गया है। आरंभ में 13 वार्ड थे। वर्तमान में परिसिमन के बाद 40 वार्ड बनाए गए। परिसिमन के बाद वार्डवार मतदाता नामावली बनाने का कार्य किया जा रहा हैं। दिया प्रशिक्षण 13 वार्ड के मतदाता सूची को 40 वार्ड के हिसाब से तैयार करने कंप्यूटर ऑपरेटरों की ड्यूटी लगाई गई। इनका प्रशिक्षण कार्य भी पूर्ण हो चुका हैं। ये है रिसाली निगम के वार्ड तालपुरी, रूआबांधा उत्तर, रूआबांधा दक्षिण, रूआबांधा पूर्व, एचएससीएल कालोनी रूआाबांधा, रूआबांधा सेक्टर, रिसाली सेक्टर पूर्व, रिसाली सेक्टर पश्चिम, डीपीएस रिसाली सेक्टर, दशहरा मैदान रिसाली सेक्टर, मरोदा सेक्टर पूर्व, मरोदा सेक्टर पश्चिम, टंकी मरोदा, मरोदा कैंप, मौहारी भाठा, बीआरपी कालोनी, शिवपारा स्टेशन मरोदा, एचएससीएल कालोनी स्टेशन मरोदा, विजय चौक स्टेशन मरोदा, शंकर पारा स्टेशन मरोदा, सूर्यानगर स्टेशन मरोदा, मैत्रीकुंज रिसाली, प्रगति नगर रिसाली, आजाद मार्केट रिसाली, आशीष नगर पश्चिम, अवधपुरी रिसाली, मैत्री नगर रिसाली, शक्ति विहार रिसाली, लक्ष्मी नगर रिसाली, इस्पात नगर शहीद किरण देशमुख रिसाली, नेवई भाठा, नेवई बस्ती पूर्व, नेवई बस्ती पश्चिम, डुंडेरा पश्चिम, डुंडेरा पूर्व, जोरातराई, स्टोर पारा पुरैना, एनएसपीसीएल पुरैना, पुरैना बस्ती।