Oxygen Cylinder Crisis in Mumbai: कोरोना संकट के बीच ऑक्सिजन के लिए हाहाकर, तीन गुने महंगे मिल रहे सिलेंडर, लोग खुद ही कोविड-19 संक्रमित मरीजों के लिए प्राइवेट सिलेंडर खरीदकर ले जा रहे हैं

Oxygen Cylinder Crisis in Mumbai: कोरोना संकट के बीच ऑक्सिजन के लिए हाहाकर, तीन गुने महंगे मिल रहे सिलेंडर, लोग खुद ही कोविड-19 संक्रमित मरीजों के लिए प्राइवेट सिलेंडर खरीदकर ले जा रहे हैं
दक्षिणापथ, दुर्ग। शहर विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल और आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के साथ बोरसी स्थित ग्लैक्सी हाईट में निर्मित प्रधानमंत्री आवास में मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया गया। उन्होनें सड़क नाली, पानी और बिजली की व्यवस्था देख विधायक ने कार्य पर संतोष व्यक्त किए। इस दौरान सहा. अभियंता जितेन्द्र समैया, पूर्व पार्षद राजेश शर्मा, प्रधानमंत्री आवास योजना के आर्किटेक्ट, इंजीनियर आदि उपस्थित थे। निगम सीमा क्षेत्र के वार्ड 46 ठगड़बांध क्षेत्र में बसे परिवारों को बोरसी स्थित ग्लैक्सी हाईट्स प्रधानमंत्री आवास में शिफ्ट किया जाना है। ठगड़ाबांध में बसे परिवारों को शिफ्ट करने के पूर्व मंगलवार को विधायक अरुण वोरा ने महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के साथ प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण किया गया। विधायक श्री वोरा ने प्रधानमंत्री आवास में पानी, बिजली, के अलावा सड़क और नाली की सुविधाओं का निरीक्षण किया। निगम द्वारा उपरोक्ता सुविधाओं के लिए संतोष व्यक्त किये। इस संबंध में आयुक्त श्री बर्मन ने बताया प्रधानमंत्री आवास में बोर पम्प लगाकर पानी की व्यवस्था की गई है। वहीं दो नग ट्रांसफार्मर लगाकर प्रकाश की व्यवस्था किया गया है । इसके साथ ही प्रत्येक ब्लाक तक आने-जाने के लिए सड़क और पानी निकासी के लिए नाली निकासी की सुविधा बनाया गया है। उन्होंने बताया ठगड़बांध पार बसे लोगों को यहॉ आवास का आबंटन किया गया है उनकी आवश्यकता और सुविधा को देखते हुये पूरी सुविधा यहॉ किया गया है। ठगड़ाबांध सौदर्यीकरण कार्य जल्द प्रारंभ किया जाएगा। उन्होनें बताया ठगड़बांध क्षेत्र वाटर बाडी क्षेत्र हैं यहॉ पर बसे किसी भी व्यक्ति को पट्टा नहीं दिया जा सकता। उन्होनें कहा इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट का स्पष्ट गाईड लाईन है कि वाटर बाड़ी में तालाबा, ग्रीन बेल्ट आदि में किसी को भी निवास करने पट्टा नहीं दिया जा सकता। वे जल्द से जल्द बोरसी के प्रधानमंत्री आवास में शिफ्ट हो जावें। चूंकि 16 सितंबर से जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के संयुक्त टीम के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी।