पार्षद कमल पटेल ने दिया मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना 1 माह का मानदेय

पार्षद कमल पटेल ने दिया मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना 1 माह का मानदेय
- एमिटी विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ मे नव प्रवेशित छात्रों के लिए ऑनलाइन उन्मुखी कार्यक्रम का आयोजन किया गया दक्षिणापथ, आरंग। एक ओर जहां विश्वभर के विश्वविद्यालय कोविड-19 के परेशनियों से जूझ रहें हैं। ऐसी स्थिति से उबरते हुए एमिटी विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ में विभिन्न स्कूलों के जिनमे एमिटी लैंग्वेज स्कूल, एमिटी स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, एमिटी इंस्टिट्यूट ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, एमिटी इंस्टिट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी, एमिटी बिजनेस स्कूल, एमिटी ला स्कूल, एमिटी स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन के पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष के छात्रों के अकादमिक वर्ष की शुरुवात ऑनलाइन ओरिएंटेशन कार्यक्रम के साथ किया गया। जिसमे पहले दिन छात्रों के उनके प्रश्नों के जवाब दिए गए और पाठ्यक्रम की जानकारी दी गई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की परम्परा के अनुसार विश्वविद्यालय कैंपस में हवन का आयोजन किया। छात्रों को सम्बोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरके पांडे ने कहा सकरात्मकता ही सफलता की चाबी है। उन्होंने कहा ऑनलाइन क्लास में हम कैंपस लाइफ की कमी को महसूस करेंगे, लेकिन कोविड-19 से स्थिति सामान्य होने पर हम कैंपस लाइफ को पुन: जी सकेंगे। छात्र जीवन को सहज बनाने के गुर के बारे में बताते हुए डीन अकादमिक प्रो. विजय सिंह दाहिमा ने विश्वविद्यालय के ऑनलाइन अटेंडेंस सिस्टम ऐमिजोन और मेंटर-मेंटी की जानकारी दी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्राध्यापक और कर्मचारीगण उपस्थित थे। इस ऑनलाइन उन्मुखी कार्यक्रम का समापन 4 सितम्बर को होगा।