मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर प्रदेश में कोरोना वायरस के रोकथाम एवं बचाव हेतु राज्य आपदा मोचन निधि से ज़िलों को 9 करोड़ की राशि आबंटित

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर प्रदेश में कोरोना वायरस के रोकथाम एवं बचाव हेतु राज्य आपदा मोचन निधि से ज़िलों को 9 करोड़ की राशि आबंटित
दक्षिणापथ ,दुर्ग । आज मोदी आर्मी के सदस्यों ने प्रदेश के केबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू के उत्तम याददाश्त के लिए जिलाधीश के हाथों बादाम और सामान्य ज्ञान की किताब भेजी,ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में मंत्री ताम्रध्वज साहू हाल ही में पहले सदन में एक सवाल के दौरान राष्ट्रपति का नाम,फिर नए विधानसभा भवन के भूमिपूजन के समय बोलते हुए प्रदेश का गठन कब हुआ यह भी भुल गए,इसी को ध्यान रखते हुए आज मोदी आर्मी के सदस्यों ने उनके लिए बादाम और सामान्य ज्ञान की किताब भेजी है। ताकि पुनः ऐसी गलती न हो,प्रदेश अध्यक्ष वरुण जोशी ने कहा बड़े दुर्भाग्य की बात है प्रदेश के केबिनेट मंत्री को यही नहीं पता कि छत्तीसगढ़ की स्थापना 1 नवम्बर को हुई,उनके नजर में यह दिसंबर 2000 की बात है,वहीं उन्होंने कहा राजकुमार कॉलेज के जयपुर भवन में विधानसभा का सत्र आरम्भ किया गया था,जबकि यह सत्र जशपुर भवन में हुआ था, उससे पहले विधानसभा में भी मंत्री यह नहीं बता पाए कि बलोदबाजार के भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया था,ऐसे में प्रदेश में मंत्री होने के बावजूद छत्तीसगढ़ की जानकारी न हो संभव नहीं है जबकि प्रदेश सरकार छत्तीसगढ़ अस्मिता को लेकर ही राजनीति करते आ रही है,हमें लगता है उन्हें अपनी याददाश्त दुरुस्त करने हेतु बादाम खा कर और सामान्य ज्ञान की किताब ही पढ़ लेना चाहिए,शायद यह पता लग जाए कि छत्तीसगढ़ की स्थापना दिसंबर में नहीं 1 नवंबर को हुई थी,इतने बड़े ओहदे पर विराजमान मंत्री जी ही अगर गलती दोहराते जाएंगे तो फिर आम जनता से जो वादे सरकार ने किए वो उन्हें कैसे याद रहेंगे । इस दौरान मोदी आर्मी के वरुण जोशी,अनेंद्र ताम्रकार,राजा यादव,शुभम यादव,उमेश शाश्वत, इशू यादव,साहिल जगवानी, मनजोत शिंह,संस्कार,घनश्याम, गोपाल आदि उपस्थित थे!