मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारतरत्न डाॅ. भीमराव अम्बेडकर को आज उनकी जयंती पर दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारतरत्न डाॅ. भीमराव अम्बेडकर को आज उनकी जयंती पर दी श्रद्धांजलि
दक्षिणापथ,रामानुजगंज(विकाश कुमार केशरी)। लॉकडाउन के बाद बलरामपुर रामानुजगंज जिले में लगने वाले सैकड़ों साप्ताहिक बाजार के अब तक प्रारंभ नहीं होने से साप्ताहिक बाजार करके अपना आजीविका चलाने वाले जिले के हजारों लोगों के सामने गंभीर आर्थिक समस्या खड़ी हो गई है स्थिति ऐसी हो गई है कि जो सिर्फ साप्ताहिक बाजार कर आर्थिक उपार्जन करते थे वे बेरोजगार होकर घर पर बैठ गए हैं। अब एक एक दिन उनके लिए भारी पड़ रहा है इस बीच जिले के साप्ताहिक बाजार करने वाले व्यापारी कलेक्टर से मिलकर भी अपनी व्यथा कह चुके हैं। गौरतलब है कि बलरामपुर रामानुजगंज जिले के प्रत्येक 2-3 गांव के बीच साप्ताहिक बाजार लगता है साप्ताहिक बाजार ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है वहीं साप्ताहिक बाजार से ही हजारों लोगों की रोजी-रोटी चलती है। लॉकडाउन के बाद जिले के सभी साप्ताहिक बाजार बंद हो गए थे जो अब तक प्रारंभ नहीं हो सके हैं जिससे दिन प्रतिदिन साप्ताहिक बाजार करने वाले व्यापारियों की समस्या बढ़ती जा रही है उनके सामने घर चलाना मुश्किल हो रहा है। व्यापारी प्रत्येक सप्ताह इंतजार में रहते हैं कि इस सप्ताह में साप्ताहिक बाजार चालू हो जाएगा परंतु हमेशा उन्हें सिर्फ मायूसी हाथ लग रही है प्रशासन को इस ओर गंभीरता से सोचते हुए विकल्प निकाले जाने की आवश्यकता है। जिले के व्यापारियों ने कलेक्टर से साप्ताहिक बाजार प्रारंभ करने की मांग की है। सोशल डिस्टेंस माक्स का करेंगे उपयोग- साप्ताहिक बाजार करने वाले व्यापारियों ने कहा कि हमें साप्ताहिक बाजार करने की अनुमति प्रदान की जाए हम सब सोशल डिस्टेंस एवं माक्स का उपयोग करेंगे। हम लोगों को साप्ताहिक बाजार प्रारंभ करने के लिए शासन के द्वारा जो भी दिशा निर्देश मिलेगा उसका शत-प्रतिशत पालन करेंगे। साहब कोरेना से बड़ी भूख की समस्या है- साप्ताहिक बाजार करने वाले व्यापारियों ने कहा कि हम भी कोरेना से बचने के लिए शासन के दिशा निर्देश का पालन कर रहे हैं परंतु अब कोरेना से बड़ी हमारे सामने भूख की समस्या होती जा रही है जिस प्रकार से लंबे समय से हमारे सभी काम धंधे बंद हो गए हैं अब जल्द प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देता है तो हमारी स्थिति और दयनीय हो जाएगी। सप्ताहिक बाजार करने वाले अभय गुप्ता ने बताया कि मैं सप्ताह में 6 दिन सप्ताहिक बाजार करता था परंतु जब से लॉकडाउन हुआ तब से अब तक साप्ताहिक बाजार चालू नहीं हो पाया है जिससे घर पर ही बेरोजगार हूं अब घर चलाना भी मुश्किल हो रहा है। सप्ताहिक बाजार करने वाले राजेश गुप्ता ने बताया कि मैं सप्ताह में 5 दिन साप्ताहिक बाजार करता था परंतु लॉकडाउन के बाद वह बंद है माल का स्टॉक बहुत था वही कर्ज भी नहीं चुका पा रहा हूं आर्थिक तंगी से जूझ रहा हूं प्रशासन को तत्काल इस ओर ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है।