मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में बने ऑक्सीजन युक्त अस्थाई कोविड अस्पताल का वर्चुअल निरीक्षण

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में बने ऑक्सीजन युक्त अस्थाई कोविड अस्पताल का वर्चुअल निरीक्षण
- सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधि ने निभाया विपक्ष का काम - पूर्व अध्यक्ष निधि से स्वर्ण जंयती स्मारक निर्माण कार्य की स्वीकृति एवं भुगतान के कार्योत्तर स्वीकृति के संबध मे विचार एवं निर्णय बेवजह रखा गया परिषद् की बैठक मे दक्षिणापथ, देवकर (रमेश जैन)। देवकर नगर पंचायत 2020 नया गठन होने के बाद पहली बार परिषद् की बैठक शनिवार को शिक्षक दिवस के दिन रखा गया। जहां कुल बाईस एजेण्डा पर विचार एवं निर्णय किया जाना था। यह बैठक नगर पंचायत के सभागार में सुबह बारह बजे आयोजित था। जिसमें पुरे 15 वार्डो के पार्षदो, 3 ऐल्डर मेन और 1 विधायक प्रतिनिधि सहित नगर पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी, उपयंत्री सहित कर्मचारी उपस्थित थे।बैठक के दौरान भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियो के बीच कई मुद्दों को लेकर भारी शोरगुल एवं नोकझोंक की स्थिति निर्मित होती रही अंतत: बाईस एजेण्डा मे से इक्कीस एजेण्डा को सर्वसम्मती से पारित किया गया वहीं एक एजेण्डा जो परिषद् की बैठक मे नहीं रखा जाना था और जिसका विरोध शतप्रतिशत पार्षदों ने किया था पर नगर पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बंजारे ने सभी लोगों की विचार को दरकिनार करते हुए नियम के विरूद्घ इस एजेण्डा को रखा था, पूर्व अध्यक्ष निधि से स्वर्ण जंयती स्मारक निर्माण कार्य की स्वीकृति एवं भुगतान के कार्योत्तर स्वीकृति के संबध मे जबकि उक्त निर्माण कार्य की अंतरिम आडिट हो चूका है जिस विषय को परिषद की बैठक मे रखने का कोई औचित्य ही नहीं था इस विषय को जेडी आफिस भेजकर निर्णय का प्रस्ताव लिया गया है जबकि इस निर्माण कार्य हेतु पूर्व मे पीआईसी बैठक कर कार्य करने निर्णय प्रस्ताव पास किया जा चूका था उसके बाद ही यह निर्माण कार्य संबंधित व्यकि द्वारा किया गया था पर पता नहीं नगर पंचायत सीएमओ ने इस विषय को क्यों विवादित किया समझ से परे है जिस पर उनकी प्रकिया नहीं मिल पाई है उनसे संपर्क करने की कोशिश किया गया पर वे फोन रिसिव नहीं किये। बैठक के दौरान विधायक प्रतिनिधि एवं एक एल्डर मेन के बीच नोक-झोंक हुआ तथा एल्डर मेन द्वारा विपक्ष की भूमिका निभाते हुए भाजपा के पार्षदो के साथ दिखाई दिये तथा बैठक मे इस दौरान कैबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे का नाम भी लेते हुए नजर आये पूरे बैठक के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमति जयंत्री बाई साहू को मौन देखा गया उनके द्वारा किसी भी प्रकार की प्रक्रिया व अपनी राय रखते हुए नहीं दिखाई दिया बैठक मे तीन भाजपा के पार्षदो सहित बारह कांग्रेस के पार्षदो व तीन ऐल्डर मेन थे। नगर पंचायत देवकर की प्रथम और पहला परिषद् की बैठक भारी गहमा-गहमी और नोकझोंक के साथ संपन्न हुआ बैठक में छत्तीसगढ़ शासन की नरवा,धुरवा, जन कल्याण कारी योजना, मुद्दे पर किसी भी प्रकार की कोई बात चित विचार विमर्श नहीं हुआ न ही यह एजेण्डा का मुद्दा था जिस पर भी कई जनप्रतिनिधियो ने नगर पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी बंजारे पर सवाल खड़े किए गए और कहा गया की जिन बातों पर बैठक मे चर्चा होनी थी वह बात एजेण्डा मे नहीं रख कर कई अनावश्यक मुद्दों को रखा गया है जो गलत और औचित्य हिन है। इधर नगर पंचायत सभागार में परिषद की बैठक चल रही थी वहीं दुसरी तरफ नगर पंचायत कार्यालय प्रांगण मे दो भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सुरेश सिहौरे कांग्रेस नेता के दिशा-निर्देश में कांग्रेस मे शामिल होकर अपनी विश्वास जताया जिन्हें सुरेश सिहौरे ने कांग्रेस का गमछा पहनाकर स्वागत किया। शामिल हुए भाजपा कार्यकर्ताओं मे संजय ताम्रकार, और जय सुपल भगत है अब नगर के भाजपा जनप्रतिनिधियों के बाद आम कार्यकर्ता कांग्रेस की दामन थाम रहे है जो भाजपा के लिए भारी झटका है।