मध्यस्थ टीम के सदस्यों ने संकट के समय में जिम्मेदार नागरिक के दायित्वों का निर्वहन किया, बड़े साहस और सूझबूझ से जवान की सकुशल रिहाई कराई: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

मध्यस्थ टीम के सदस्यों ने संकट के समय में जिम्मेदार नागरिक के दायित्वों का निर्वहन किया, बड़े साहस और सूझबूझ से जवान की सकुशल रिहाई कराई: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
दक्षिणापथ , ननकटठी। राजपूत क्षत्रिय समाज पंजीयन क्रमांक 1282 रहटादह,उपसमिति दुर्ग उत्तर कार्यकारिणी एवं सक्रिय सदस्यों की बैठक ललित ठाकुर अधिवक्ता के हरीनगर निवास में आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष कमलेश राजपूत ने की। मुख्य रूप से 2020 - 21 के लिए सदस्यता बुक का वितरण करना रहा । साथ ही सामाजिक भवन जो कि उरला में निर्मित होना है क़ी प्रगति पर अध्यक्ष ने प्रकाश डाला, नवंबर माह में कार्य शुरू होने की सम्भावना बताई।विगत माह मार्च 2020 में संपन्न।प्रथम वार्षिक स्नेह सम्मलेन के आय व्यय पर चर्चा की गई ,एवं किये गए खर्च को स्वीकृति प्रदान की गई। महिला सदस्यों को अपने लिए छोटे स्तर के कार्यक्रम करने की मंजूरी दी गई।आजीवन सदस्यता हेतु भी लोगों को प्रेरित किया गया।अधिक से अधिक सदस्यों को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने का आह्वान किया गया।बैठक में अध्यक्ष कमलेश राजपूत के साथ ही माधव सिंह,कौशल सिंह,बलदाऊ सिंह,ललित सिंह,लोकेश सिंह ,सत्येंद्र सिंह,पी एस चंदेल,महेश भुवाल ,दामोदर सिंह,रोशन सिंह,हरनारायण सिंह,उमा शंकर,तथा महिला सदस्यों में श्रीमति मिनी ठाकुर,संध्या सेंगर,सुमन राजपूत,नीलिमा देवी,राज रानी भुवाल,ज्योति राजपूत,शीला राजपूत,अनीता सिंह, सहित जेवरा सिरसा, ननकटठी,के सामाजिक सदस्य भी उपस्थित रहे। कोरोना वायरस के नियमों का पालन करते हुए तथा समाज के सभी लोगों की कुशलता की कामना करते हुए एवं सावधानी बरतने की अपील के साथ कार्य क्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ संपन्न हुआ।