वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में वोरा ने मुख्यमंत्री से की व्यवस्था बढ़ाने की मांग

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में वोरा ने मुख्यमंत्री से की व्यवस्था बढ़ाने की मांग
दक्षिणापथ , दुर्ग । अय्यूब खान पूर्व अध्यक्ष युवा कांग्रेस लोकसभा दुर्ग ने बताया कि प्रदेश के निजी स्कूलों के संचालक गण लॉकडाऊन के दौरान से अप्रैल माह से सितंबर माह तक कि फीस को एक साथ जमा करने पालको के से मोबाइल पर व्हाट्सअप और एसएमएस भेज कर लगातार मांग पालको से कर रहे है फीस नहीं जमा करने पे निजी स्कूलों के द्वारा ऑनलाइन क्लास सुविधा बंद करने का भी संदेश भी व्हाट्सअप और मोबाइल में भेजा जा रहा है ! बहुत से पालक फ़ीस ऑनलाइन क्लास बंद लिए जाने के डर से जमा करने पहुंच भी रहे भले वो कितना भी आर्थिक संकट झेल रहे हो , वो जमा कर रहे । बहुत से पालक तो जिनका कारोबार बंद हो गया है ओर नाम मात्र का रह गया है वो बेचारे बहुत परेशान है फीस जमा करने इधर उधर कर्ज लेने भटक रहे है । गंभीर बात ये भी है कि निजी स्कूलों के द्वारा अप्रैल से सितम्बर तक 6 माह की फीस भी एक साथ जमा करने का दबाव पालकों पर बना रहे है। उन्होंने पत्र लिखकर कहा कि मुख्यमंत्री इस विषय पर संज्ञान ले कर उचित निर्णय लेवे और निजी स्कूलों की मनमानी को रोके एवं परेशान पालको राहत देवे !