जिले के सरकारी अस्पतालों में आक्सिजन सुविधा युक्त वाले बेड की संख्या 500से बढकर 700 होगी

जिले के सरकारी अस्पतालों में आक्सिजन सुविधा युक्त वाले बेड की संख्या 500से बढकर 700 होगी
दक्षिणापथ, दुर्ग। दुर्ग नगर निगम के महापौर धीरज बाकलीवाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। हल्की बुखार की शिकायत पर उन्होने मंगलवार को अपना और अपनी पत्नी श्वेता बाकलीवाल व बच्ची का रैपिड एंटिजन टेस्ट करवाया था। टेस्ट रिपोर्ट में महापौर धीरज बाकलीवाल के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है, जबकि उनकी पत्नी व बच्ची की रिपोर्ट निगेटिव आई है। महापौर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से उनको और उनके परिवार के सदस्यों को स्वास्थ्य विभाग ने होम क्वारेंटाईन कर दिया है। महापौर धीरज बाकलीवाल के कोरोना पॉजिटिव मिलने से पिछले दिनों उनके संपर्क में आए लोगों के अलावा नगर निगम मुख्यालय में हड़कंप मंच गया है। महापौर धीरज सोमवार को छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाउस कार्पोरेशन के अध्यक्ष व विधायक अरुण वोरा से मिलने उनके निवास गए थे, वहीं उन्होने शहर के विकास के मुद्दो को लेकर एमआईसी सदस्यों व पार्षदों की बैठक भी ली थी। जिसमें निगम अधिकारी भी शामिल हुए थे। कोरोना पॉजिटिव पाए गए महापौर धीरज बाकलीवाल ने बताया कि कोरोना संकटकाल में विकास कार्यो को लेकर मेरा शहर में लगातार भ्रमण जारी रहा। इस दौरान जनता से मिल के विभिन्न कार्यो का संपादन भी किया। एहतिहात के तौर पर मैने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था। जो पॉजिटिव आई है। जिसके बाद मैने खुद को होम क्वारेंटाइन कर लिया है। साथ ही महापौर धीरज ने अपील की है कि 15-20 दिन के अंतराल में जो भी मेरे संपर्क में आया होगा, वे सुरक्षा के लिहाज से अपने स्वास्थ्य की जांच करवा लें और आवश्यक रुप से होम क्वारेंटाइन भी हो जाए। शहर विधायक अरुण वोरा दूसरी बार हुए होम क्वारेंटाइन शहर विधायक अरुण वोरा सोमवार को महापौर धीरज बाकलीवाल के संपर्क में उस समय आए थे जब महापौर उनसे वोरा निवास में मुलाकात करने पहुंचे थे। महापौर के कोरोना पॉजिटिव आने से शहर विधायक अरुण वोरा 7 दिनों के लिए खुद होम क्वारेंटाइन हो गए है। श्री वोरा दूसरी बार होम क्वारेंटाइन हुए है। इसके पहले वे जब दिल्ली प्रवास से दुर्ग लौटे थे तब 14 दिनों के लिए होम क्वारेंटाइन हुए थे। शहर विधायक अरुण वोरा व नगर निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने महापौर के संपर्क में आए लोगों को सुरक्षा के लिहाज से खुद को होम क्वारेंटाइन कर लेने की सलाह दी है। भिलाई महापौर देवेन्द्र यादव भी मिले थे संक्रमित हाल ही में भिलाई विधायक व महापौर देवेन्द्र यादव भी कोरोना पॉजिटिव मिले थे। उपचार के बाद अब उनके स्वास्थ्य में सुधार है। दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल दूसरे महापौर है, जो कोरोना संक्रमित मिले है। फिलहाल महापौर धीरज बाकलीवाल ने खुद को होम क्वारेंटाइन कर लिया है। आगामी स्वास्थ्य जांच के बाद चिकित्सकों की सलाह पर वे अवश्य कदम उठाएंगे। महापौर के संक्रमित मिलने से दुर्ग नगर निगम में भी सुरक्षा के लिहाज से आवश्यक सतर्कता बरती जा रही है। दुर्ग जिले में दोपहर तक मिले कोरोना के 26 मरीज दुर्ग जिले में मंगलवार की दोपहर तक प्राप्त कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक 26 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है। जिनमें पद्मनाभपुर, दीपक नगर, सिकोलाभाठा, उमरपोटी,दुर्ग के गणेश होटल के पास, अमलेश्वर बटालियन का एक जवान, रानीतराई (पाटन), वैशाली नगर में दो लोग, फुण्डा(पाटन), सुंदरनगर केम्प-1, पाटन स्वास्थ्य केन्द्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की एक महिला कर्मचारी,हाउसिंग बोर्ड भिलाई में दो लोग के अलावा अन्य क्षेत्रों से कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि की गई है। इन 26 मरीजों में दुर्ग के एक बड़े होटल व्यवसायी के कोरोना पॉजिटिव मिलने की भी खबर है।