कोविड उपचार हेतु आपदा राशि जारी करें मुख्यमंत्री - संतोष सोनी

कोविड उपचार हेतु आपदा राशि जारी करें मुख्यमंत्री - संतोष सोनी
112 मरीजों का किया जा रहा है इलाज, 878 बेड है रिक्त 2 मरीज होमआईसोलेशन में दक्षिणापल, पत्थलगांव कलेक्टर महादेव कावरे ने कोरोना मरीजों को सुविधा देने के लिए 8 विकासखंडों में आईशोलेसन एवं कोविड केयर सेंटर की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जहां मरीजों के लिए कुल 990 बेड की सुविधा उपलब्ध है। विभिन्न विकासखंडों में आईशोलेसन सेंटर में 112 मरीज भर्ती हैं जिनकों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। कलेक्टर ने लोगों को प्राथमिकता से स्वास्थ्य केंद्र में आकर कोरोना जांच करवाने के निर्देश दिए हैं। आईसोलेशन वार्ड में 878 बेड मरीजों के लिए रिक्त है। इनमें आईसोलेशन सेंटर जशपुर में 75 बेड हैं जहां 27 मरीजों का इलाज किया जा रहा है शेष 48 बेड रिक्त है। इसी प्रकार लाईवलीहुड काॅलेज जशपुर में 200 बेड की सुविधा है जहां 45 मरीजों का इलाज किया जा रहा है जहां 155 बेड रिक्त है। शासकीय कन्या छात्रावास लोदाम में 75 बेड की सुविधा उपलब्ध कराई गई है जहां 75 रिक्त है। शासकीय महाविद्यालय दुलदुला में 100 बेड की सुविधा उपलब्ध हैं जहां 100 रिक्त है। इसी प्रकार मैट्रिक गल्र्स हाॅस्टल कण्डोरा कुनकुरी में 36 सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिसमें 4 मरीजों का इलाज कराया जा रहा है और 32 बेड रिक्त है। शासकीय बालक छात्रावास सलियाटोली कुनकुरी में 44 बेड की सुविधा है जहां 44 बेड रिक्त है। आरएमएसए कन्या छात्रावास कासांबेल में 50 बेड की सुविधा है जहां 50 बेड रिक्त है। आदिवासी कन्या छात्रावास कासांबेल में 50 बेड की सुविधा उपलब्ध है 32 मरीजों को रखा गया है 18 बेड रिक्त है। आदिवासी छात्रावास बगीचा में 50 बेड की सुविधा उपलब्ध है जहां 2 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। 48 बेड रिक्त है। इसी प्रकार डीएव्ही बगीचा में 150 बेडकी सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जहां 150 बेड रिक्त है। शासकीय आईटीआई तपकरा फरसाबहार में 100 बेड की सुविधा हैं और 100 बेड रिक्त है। इसी प्रकार शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव में 60 बेड की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जहां 2 मरीजों का इलाज किया जा रहा है जहां 58 बेड रिक्त है। 42 मरीज होमआईसोलेशन में है।