उमर खालिद के भाषण को नई दिल्ली में भड़की हिंसा से जोड़कर देख रही हैं एजेंसियां : सूत्र

उमर खालिद के भाषण को नई दिल्ली में भड़की हिंसा से जोड़कर देख रही हैं एजेंसियां : सूत्र

दक्षिणापथ, दुर्गं। स्वतंत्रता दिवस के 75वें वर्षगाठ पर नगर पालिक निगम में पूरे सम्मान से लहराया राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा! नगर निगम कार्यालय प्रांगण में महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त हरेश मंडावी, सभापति राजेश यादव ध्वजारोहण के अवसर पर मौजूद एमआईसी सदस्य अब्दुल गनी,दीपक साहू,संजय कोहले,श्रीमती सत्यवती वर्मा, भोला महोबिया, हमीद खोखर,पार्षद निर्मला साहू,श्रद्धा सोनी,एल्डरमेन श्रीमती रत्ना नारमदेव,अजय गुप्ता, कृष्ण देवांगन, जगमोहन ढीमर,देव सिन्हा के अलावा अधिकारी कार्यपालन अभियंता एमपी गोस्वामी,कार्यपालन अभियंता आरके पांडेय,जितेंद्र समैया, भवन अधिकारी प्रकाश चंद थावनी,सहायक अभियंता वीपी मिश्रा,आरके पालिया, सहायक भवन अधिकारी गिरीश दीवान,विनोद मांझी,आसमा डहरिया,श्रीमती भारती ठाकुर,विकास दमाहे,प्रभारी बाजार अधिकारी शिव शर्मा,स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता,प्रभारी लेखा अधिकारी आरके बोरकर,कर्मशाला अधीक्षक वीरेंद्र ठाकुर,शरद रतनाकर,उद्यान निरीक्षक अनिल सिंह,छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस जवाबदेही प्राधिकार सदस्य श्रीमती रामकली यादव,श्रीमती नीलू ठाकुर के अलावा सुरेंद्र बजाज, राज कुमार वर्मा,संदीप श्रीवास्तव, राजकुमार साहू,विकास यादव आदि मौजूद थे। सर्वप्रथम भारत माता के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना के पश्चात् राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया।

कार्यक्रम के अवसर पर सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा की सत्य अहिंसा संवदेनशीलता से गरीबो के आँशु पोछना, कमजोर तबमों तक शासन की योजनाओ का लाभ पहुँचना और अपनी - अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी से संकल्प के साथ निर्वहन करना है। आयुक्त हरेश मंडावी ने कहा हम इस समय कठिनाईयों के दौर से गुजर रहे है। अधिकारी और कर्मचारी समझे कि इस पर हमारा क्या योगदान होनी चाहिए। कर्तव्य निष्ठा दिखनी चाहिए कि हम जनता के प्रति जवाबदेह हो।
सभापति राजेश यादव ने कहा कोरोना के खिलाफ नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी ने अपनी जिम्मदारी बखूबी निभाई है। हमे इसके प्रति सजग और चैकन्ना रहना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन सहायक भवन अधिकारी एवं जनसम्पर्क अधिकारी गिरीश दीवान ने किया।